Indore suicide case
Indore suicide case RE- Bhopal
मध्य प्रदेश

Indore News: बाहरवीं क्लास की छात्रा की आत्महत्या की गुत्थी उलझी, प्रेमी से मिले धोखे से थी तनाव में

gurjeet kaur

Indore suicide case: इंदौर के छावनी इलाके में बाहरवीं क्लास की छात्रा से आत्महत्या कर ली थी। इसको लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। मामले की जाँच के दौरान छात्रा की आत्महत्या से सम्बंधित कई खुलासे हुए हैं। इन खुलासों ने छात्रा की आत्महत्या के कारणों की गुत्थी को और भी उलझा दिया है। पहले छात्रा को अनाथ बताया जा रहा था पर जांच के दौरान पता चला की उसकी माँ उत्तरप्रदेश में रहती है। छात्रा के एक मुँह बोले भाई (अंकित करार) ने पुलिस को मौत का कारण पेट दर्द बताया था। कुछ देर बाद उसने मौत का कारण प्रेमी से शादी की ज़िद को बताया। बहरहाल पुलिस ने छात्रा की माँ को इंदौर बुला लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्या था पूरा मामला :

संयोगितागंज के TI तहजीब काजी द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार पूजा (उम्र19 साल) छावनी निवासी ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को दिए गए बयान में मुँह बोले भाई (अंकित करार) ने बताया था की पूजा मेरे साथ किराए के कमरे में रहती थी। मैं और मेरा दोस्त विकास जब रूम पर पहुंचे तो पूजा को फंदे पर लटका देखा। इसके अलावा अंकित ने पुलिस को एक मैसेज भी दिखाया था जिसमें उसने बताया था कि पूजा पेट दर्द से परेशान थी, इसी वजह से उसने आत्महत्या की है।

अंकित करार ने ही पुलिस को यह जानकारी दी थी की पूजा अनाथ है और उसके माता-पिता की बचपन में ही मौत हो चुकी है। अंकित करार ने पुलिस को बताया की इससे पहले पूजा अनाथ आश्रम में रहती थी उसके बाद वो हॉस्टल में शिफ्ट हुई और अब कुछ समय से उसके साथ किराए के रूम में रह रही थी।

पुलिस की जांच में खुले कई राज़ :

पुलिस ने इस मामले की जांच की तो अंकित करार की कई बातें झूठी साबित हुई। पुलिस ने पूजा के कमरे की जांच की तो वहां पूजा की डायरी मिली। इस डायरी में पूजा ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें लिखी थीं। पूजा ने पर्सनल डायरी में लिखा था कि, मेरे साथ काफी बुरा होता है। मेरी किस्मत ही खराब है। मन करता है जान दे दूं। इस डायरी में नीतेश नाम के लड़के का जिक्र भी पूजा ने कई बार किया है।

कौन था नितेश :

नितेश का नाम का जिक्र पूजा की डायरी में कई बार हुआ था। पुलिस द्वारा पड़ताल किये जाने पर पता चला की नितेश इंदौर के एक सरकारी अस्पताल में रेडियोग्राफर है। नितेश ने पुलिस को बताया की वह इंदौर के एक सरकारी अस्पताल में रेडियोग्राफर है। नितेश ने पुलिस को दिये गए अपने बयान में कहा कि, "पूजा से मेरी गहरी दोस्ती थी। हमारे बीच बहुत पुराने संबंध थे। पूजा मुझसे शादी करना चाहती थी। उसने पुलिस को आगे बताया कि पूजा लगातार शादी के लिए दबाव बना रही थी। लेकिन मेरे परिवार ने इससे इंकार कर दिया था। रविवार को भी पूजा ने मुझे फोन कर शादी करने के लिए कहा था लेकिन मैंने मना कर दिया था।"

पुलिस कर रही है जांच :

पूजा अनाथ है की नहीं इस बात की पड़ताल जब पुलिस ने की तो पता चला की उसकी माँ उत्तरप्रदेश में है। ये रहस्य तब उजागर हुआ जब पुलिस की टीम होस्टल और अनाथ आश्रम गयी। वहां से पता चला की उसकी माँ जिन्दा है और उत्तरप्रदेश में है। पुलिस ने पूजा की आत्महत्या की जानकारी उसकी माँ को दी और उसे इंदौर बुला लिया। इस मामले में पुलिस पूजा की माँ से भी पूछताछ करेगी।

फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने में लगी है की अगर अंकित पूजा का मुँह बोला भाई है, तो उसने नितेश के बारे में पुलिस को क्यों नहीं बताया। अंकित ने पुलिस से पूजा की माँ के जिन्दा होने का सच भी छुपाया था। इसके पहले अंकित ने ये भी कहा था की पूजा 12वीं के रिजल्ट में सप्लीमेंट्री आने से तनाव में थी इस कारण से उसने आत्महत्या की है। अब पुलिस पूजा की डायरी के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

पूजा की सहेली से भी की पूछताछ :

आत्महत्या करने से पहले पूजा ने अपनी सहेली से बात की थी पुलिस ने इस सहेली से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि "पूजा नितेश सुरागे नाम के युवक से संपर्क में थी। वह नीतेश से शादी करने की बात कर रही थी। नीतेश के परिवार के लोग इस शादी के लिए तैयार नहीं थे। उसने जान देने के पहले भी नीतेश को कॉल किया था, लेकिन उसने रिस्पॉंस नहीं दिया। इसके बाद उसने तनाव में होने का मैसेज मुझे भेजा था।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT