जिला अस्पताल छतरपुर
जिला अस्पताल छतरपुर राज एक्सप्रेस संवाददाता
मध्य प्रदेश

छतरपुर जिले में कोरोना से संक्रमित चौथे बच्चे की पुष्टि

Author : राज एक्सप्रेस

छतरपुर, मध्यप्रदेश। जिले में कोरोना संक्रमण के नए मामले मिलने शुरू हो गए हैं। पिछले 10 दिन में कोरोना संक्रमण के लगभग 6 मामले सामने आए हैं जिनमें से चार की उम्र 14 साल से कम है। इन आंकड़ों से उन आशंकाओं को बल मिल रहा है जिनमें कहा जा रहा था कि कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमित होने वाले लोगों में बच्चों की संख्या ज्यादा होगी। छतरपुर शहर में अब तक कोरोना से संक्रमित दो बच्चों की पुष्टि हो चुकी है जबकि खजुराहो के बजरंगगढ़ और लवकुशनगर से भी एक-एक संक्रमित बच्चा मिल चुका है।

गुरूवार को सामने आए 817 कोरोना सेम्पल जांचों के नतीजे में एक संक्रमित मरीज मिला। नए मरीज की उम्र महज चार साल है। खजुराहो के ग्राम बजरंगगढ़ निवासी एक अहिरवार परिवार के चार वर्षीय बच्चे को सर्दी, जुकाम और बुखार की शिकायत के बाद जांच के लिए लाया गया था। इस बच्चे में कोरेाना संक्रमण की पुष्टि हुई है। विगत रोज भी लवकुशनगर के एक बच्चे की सागर में हुई जांच के उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी। छतरपुर जिले में फिलहाल कोरोना के तीन एक्टिव केस मौजूद हैं और यह तीनों बच्चे हैं। सभी बच्चों को सावधानी और सुरक्षा के साथ उनकी माताओं की देखरेख में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लगभग 90 हजार लोग नहीं लगवा रहे दूसरा डोज :

जिले में एक तरफ कोरोना संक्रमण के नए मामले मिलने शुरू हो गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ वैक्सीनेशन को लेकर लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है। हाल ही में कोरोना टीके के पर्याप्त डोज छतरपुर को मिलने शुरू हो गए हैं लेकिन पहला डोज लगवाने के बाद दूसरा डोज लगवाने को लेकर लोगों में लापरवाही देखी जा रही है। टीकाकरण कार्यालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक लगभग 90 हजार ऐसे लोग हैं जिन्होंने पहला डोज लगवाने के बाद टीके का दूसरा डोज नहीं लगवाया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दूसरा डोज नहीं लेना भी खतरनाक साबित हो सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT