कांग्रेस का जन जागरण अभियान
कांग्रेस का जन जागरण अभियान Social Media
मध्य प्रदेश

कांग्रेस का जन जागरण अभियान : आज राजधानी में आयोजित होगा प्रशिक्षण शिविर

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। बढ़ती महंगाई और कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने ‘जन जागरण अभियान’ (Jan Jagran Abhiyan) नाम से जन आंदोलन शुरू किया है मप्र कांग्रेस के जन जागरण अभियान को लेकर आज राजधानी के नार्मदीय भवन में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है।

एक प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे दिग्विजय सिंह :

बता दें कि, कांग्रेस अपने कार्यकताओं के लिए जनजागरण शिविर शुरू कर दिया है। आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के नार्मदीय भवन में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया है। एक प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शामिल होंगे, शिविर में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अभियान की टिप्स देंगे।

वहीं, इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के नेतृत्व में जन जागरण अभियान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 26 दिसंबर रविवार को बरसाना गार्डन स्कीम नंबर 140 अग्रवाल पब्लिक स्कूल के पास इंदौर में आयोजित किया गया है। जन जागरण अभियान प्रशिक्षण शिविर में इंदौर के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों से 10-10 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में प्रातः चाय नाश्ता दोपहर को भोजन एवं शाम को स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षण शिविर में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह एवं पूर्व मंत्री पी सी शर्मा एवं भोपाल की पूर्व महापौर विभा पटेल उपस्थित होकर संबोधित करेंगी। शिविर में विधानसभा क्षेत्र से प्रशिक्षित कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। उसके उपरांत विशाल संख्या में जन जागरण अभियान प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में आयोजित किया जावेगा।

बीजेपी सरकार के खिलाफ जारी है कांग्रेस का जन जागरण अभियान :

कांग्रेस का जन जागरण अभियान बीजेपी सरकार के खिलाफ जारी है, मप्र कांग्रेस के जन जागरण अभियान को लेकर प्रशिक्षण शिविर में भाजपा सरकार की नाकामी एवं भाजपा सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं को ध्वस्त करने के दुष्चक्र सहित महंगाई अव्यवहारिक जीएसटी, किसानों की ऋण माफी, नोटबंदी,भारत की गिर रही अर्थव्यवस्था, बिजली के बड़े बिल, किसानों की खाद का मूल्य डबल हो जाना एवं कोरोना मे जिनकी जान चली गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT