उमा भारती के बयान पर सलूजा ने कहा
उमा भारती के बयान पर सलूजा ने कहा Social Media
मध्य प्रदेश

उमा भारती के बयान पर कांग्रेस नेता सलूजा ने कहा- विरोध में सड़कों पर उतरना होगा

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में नई शराब नीति के खिलाफ उमा भारती खुलकर उतर आईं हैं। आज मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने नई शराब नीति को लेकर बयान दिया है। उमा भारती के बयान पर कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने पलटवार करते हुए कही ये बात।

कांग्रेस नेता सलूजा का बयान :

उमा भारती के बयान पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने ट्वीट कर कहा- "उमा जी, आपकी सारे बातें सही हैं लेकिन सिर्फ़ एक दिन पत्थर फेकने से काम नही चलने वाला है…विरोध में सड़कों पर उतरना होगा.. मामाजी की सरकार को बहन-बेटियों की कोई चिंता नही, उन्हें तो बस राजस्व की ही चिंता है.. नवरात्रि पर्व में नई शराब नीति प्रदेश में लागू...घर-घर शराब, सस्ती शराब"

नई शराब नीति को लेकर उमा भारती का बयान :

बताते चलें कि, शुक्रवार को उमा भारती ने अपने ट्वीट में कहा- मैं मध्य प्रदेश की महिलाओं एवं बेटियों के साथ हूं, शराबखोरी के शिकार हो गए बेटों के लिए भी चिंतित हूं, उनकी इज्जत एवं जान पर खेलकर हम राजस्व कमा रहे हैं इस पर शर्मिंदा भी हूं। जिसके बाद कांग्रेस नेता सलूजा का बयान सामने आया है।

बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भोपाल में एक शराब दुकान पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर शराब का उग्र विरोध किया था और उन्होंने पत्थर भी दुकान में मारा था जिसके बाद उमा भारती ने स्वयं इस घटना का वीडियो ट्वीटर पर जारी किया था। वहीं, शराब दुकान में तोड़फोड़ के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा था। इस पत्र में उमा भारती ने जनता के शराबबंदी अभियान के लिए सरकार से साथ देने को कहा था, उमा भारती ने लिखा था कि- जनता पहल कर रही है, तो सरकार को साथ देना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT