चाचौड़ा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह
चाचौड़ा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह Social Media
मध्य प्रदेश

कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने कंप्यूटर बाबा को बताया फर्जी

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के चाचौड़ा से कांग्रेस विधायक कंप्यूटर बाबा पर निशाना साधा है। आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व मीडिया से चर्चा करते हुए महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने कहा था कि कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह को किसी विषय का ज्ञान नहीं है। उन्होंने कहा था कि लक्ष्मण सिंह अनर्गल बाते करते हैं।

महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा के इस बयान पर कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि यह मेरा नहीं बल्कि मेरे मतदाताओं का अपमान है। उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे 5 बार सांसद और तीन बार विधानसभा में चुना है, अगर में अनर्गल बातें करता जनता मुझे इतनी बार सेवा करने का अवसर नहीं देती।

सिंह ने कहा कि, कंप्यूटर बाबा से कांग्रेस को पूर्व में भी बहुत नुकसान हुआ है। ऐसे शिक्षित समाज में फर्जी बाबा की कोई जगह नहीं है। जो तपस्या करते हैं वो सही मायने में संत हैं, उनको दुनिया मानती है और में भी मानता हूँ। उन्होंने आगे कहा ऐसे फर्जी बाबाओं को समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा। ऐसे फर्जी बाबा से पार्टी को पहले भी नुकसान हुआ है और आगे भी होगा।

कंप्यूटर बाबा ने कुछ दिन पहले मीडिया से चर्चा कर अवैध रेत खनन पर बयान दिया था। जिसके चलते खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने बाबा पर तंज कसते हुए कहा कि कंप्यूटर बाबा के पास जानकारी का अभाव है। जानकारी के अभाव में सरकार की खदानों पर भी बाबा पहुंच जाते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT