कांग्रेस विधायक का बयान आया फिर चर्चा में
कांग्रेस विधायक का बयान आया फिर चर्चा में Deepika Pal- RE
मध्य प्रदेश

शायद हम पदभार के लायक ही नहीं: विधायक लक्ष्मण सिंह

Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में नेताओं द्वारा अपनी ही पार्टी के साथ भितरघात करने की खबरें सामने आती ही रहती है जिसमें अकसर कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह के बयान चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर प्रदेश के जबलपुर जिले में पत्रकारों से वार्ता के दौरान विधायक सिंह ने दिया बयान जो चर्चा का विषय बन गया।

कांग्रेस विधायक सिंह का बयान :

इस संबंध में कांग्रेस विधायक सिंह ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि, मैं और कांतिलाल भूरिया जैसे वरिष्ठ शायद इस योग्य नहीं है कि उन्हें कोई अहम जिम्मेदारी सौंपी जाए। वहीं उपचुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि, जो कार्यकर्ताओं को संगठित करने की क्षमता रखें, उन्हें संगठन की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। साथ ही कांग्रेस पार्टी को नसीहत देते हुए कहा कि, पार्टी को अपना संगठन मजबूत करना चाहिए क्योंकि, संगठन ही चुनाव जिताता है।

प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की :

इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री का पद गौरवशाली होता है और उनकी नीतियों की आलोचना तो की जा सकती है लेकिन उन पर व्यक्तिगत आरोप लगाना ठीक नहीं। बता दें कि, पांच बार सांसद और चार बार विधायक रह चुके सिंह पहले भी कई बार अपनी ही सरकार पर निशाना साध चुके हैं। अपनी वरिष्ठता के बाद भी उन्हें संगठन में ना तो सरकार में जगह मिली है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT