नरोत्तम मिश्रा का बयान
नरोत्तम मिश्रा का बयान  Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

कांग्रेस के आंदोलन और आयोजन सिर्फ खबर बनाने के लिए होते हैं : नरोत्तम मिश्रा

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के कोरोना मामलों की जानकारी देने के साथ ही कई मुद्दों को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान जारी किये हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,532 नए केस आए हैं, जबकि 10,547 लोग ठीक हुए हैं। प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 11.95 प्रतिशत और रिकवरी रेट 90.50 प्रतिशत है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 71,203 है, जिनमें 1390 पुलिसकर्मी शामिल हैं।

कांग्रेस पर साधा निशाना :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने बयान देते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- कांग्रेस के आंदोलन और आयोजन सिर्फ खबर बनाने के लिए होते है, बाल कांग्रेस की बैठक भी कुछ इस तरह का एक आयोजन थी।

दिग्विजय-कमलनाथ पर तंज कसते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बात

नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा- वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद जी को पद्म भूषण मिलते ही दिग्विजय सिंह को मुसलमान खलनायक नजर आने लगे और वो अलगाववादी बातें करने लगे हैं। आजादी से अब तक कांग्रेस षड्यंत्र कर मुसलमानों को अलग-थलग करने की नीति पर चलती रही है, जबकि भाजपा सरकार मुस्लिमों को मुख्यधारा में ला रही है। वहीं, कमलनाथ पर निशाना साधते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कमलनाथ जी दिल्ली में ही रहते है इसलिए उनका दिल्ली दौरे पर जाना कोई खबर नहीं है, उनका मध्यप्रदेश आना ही खबर है।

CM शिवराज समीक्षा कर स्कूलों को खोलने का निर्णय लेंगे: नरोत्तम

मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते 15 जनवरी से 31 जनवरी तक बंद किए गए स्कूलों को खोलने को लेकर आज गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) समीक्षा कर निर्णय लेंगे। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज यहां मीडिया से चर्चा में यह जानकारी दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT