मध्य प्रदेश न्यूज़ कांग्रेस पार्टी
मध्य प्रदेश न्यूज़ कांग्रेस पार्टी Social Media
मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश सीएम के वायरल ऑडियो के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

Aditya Shrivastava

मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कह रहे हैं कि केंद्रीय नेतृत्व के आदेश पर कमलनाथ सरकार को गिराया है। सीएम के इस वायरल ऑडियो के विरोध में भोपाल जिला कांग्रेस ने टीटी नगर में प्रदर्शन किया। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार के कारण प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। विरोध प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।

कांग्रेस का कहना है कि मध्यप्रदेश में हुई लोकतंत्र की हत्या और जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को गिराकर भाजपा ने एक अल्पमत की असंवैधानिक सरकार बनाई हैं।यह लोकतंत्र का मजाक हैं। विधायकों को करोड़ो रूपये देकर खरीदा गया है। आज भाजपा सरकार के कारण प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है।

सीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि जिला कांग्रेस ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन में मांग की है कि देश की 133 करोड़ जनता ने संविधान की रक्षा का दायित्व आपको दिया हैं। ऐसे हथकंडे अपनाकर अगर सरकार गिराई जाएगी हो निष्पक्ष चुनाव का मूल ही खत्म हो जायेगा। जनता के मत का मूल्य समाप्त हो जायेगा। अतः ऑडियो-वीडियो की जांच करवाकर , जनता के हितों की रक्षा की जाये। दोषी पाये जाने पर असंवैधानिक सरकार को बर्खास्त किया जाये। प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT