ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेसियों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन
ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेसियों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन Shashikant Kushwaha
मध्य प्रदेश

ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेसियों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Author : Shashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। बीते सप्ताह हुए ट्रेन हादसे को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है। यह सियासत कोई और नहीं प्रदेश की कांग्रेस पार्टी की तरफ से हुई। आपको बताते चलें कि भीषण ट्रेन हादसे में जहाँ एनटीपीसी को करोड़ों रुपए की क्षति हुई इसके साथ ही ट्रेन के चालक परिचालक व पॉइंट मैन की जान चली गई।

क्या है पूरा मामला :

एक सप्ताह पूर्व गनियारी गेट नंबर-3 के पास एनटीपीसी रिहन्द की दो मालगाड़ी आपस में टकरा जाने से लोको पायलट सहित तीन लोगों की अकाल मौत पर कांग्रेसियों ने एनटीपीसी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, जिन कर्मचारियों व अधिकारियों के द्वारा लापरवाही की गयी है उनके खिलाफ एनटीपीसी कड़ा रूख अपनाये, लेकिन अभी तक एनटीपीसी ने कोई कठोर कार्रवाई नहीं की है।

उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग म.प्र. कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल सिंगरौली जिले के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक सिंगरौली को पत्र देकर तत्काल उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है। श्री द्विवेदी ने कहा है कि एनटीपीसी के द्वारा कई दिनों के बीत जाने के बावजूद भी दोषियों के खिलाफ किसी तरह का कड़ा रुख नहीं अपनाया जा रहा है।

दोषी अधिकारियों को तत्काल निलंबन की कार्रवाई के साथ-साथ वसूली की जाय जो इस घटना से जुड़े हुए हैं। प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने आगे कहा कि, इस घटना में आखिर कौन-कौन जिम्मेदार हैं, इसकी विधिवत एनटीपीसी जांच करे।
श्री द्विवेदी ने कहा-

इस घटना में जिसके द्वारा लापरवाही हुई है उसको पहले निलंबित किया जाय। साथ ही उसके पेमेंट से वसूली करें व मृतकों केपरिजनों को कम से कम 25-25 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाए। श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि, मृतकों के परिजनों को एनटीपीसी में नौकरी प्रदान की जाए, ताकि परिजनों का भरण-पोषण किया जा सके। इस दर्दनाक हादसे में एनटीपीसी के द्वारा कहीं न कहीं बड़ी लापरवाही की गयी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT