कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी, जनहित की यह लड़ाई जारी रहेगी
कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी, जनहित की यह लड़ाई जारी रहेगी Raj Express
मध्य प्रदेश

भोपाल : कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी, जनहित की यह लड़ाई जारी रहेगी

Author : राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्य प्रदेश। प्रदेश कांग्रेस द्वारा शनिवार को आयोजित प्रदेश बंद को जनता द्वारा दिए गए समर्थन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की जनता का आभार जताया है।

श्री नाथ ने कहा कि महंगाई से राहत दिलाने के नाम पर भाजपा सत्ता में आई थी लेकिन सत्ता में आते ही वह महंगाई बढ़ाने वाली सरकार बन चुकी है। पेट्रोल-डीजल के दामों में निरंतर वृद्धि हो रही है, पिछले 11 दिनों से लगातार इनके दामों में वृद्धि हुई है, वहीं रसोई गैस के दाम भी फरवरी माह में ही दो बार 75 रुपए बढ़ाकर जनता की कमर तोडऩे का काम भाजपा की सरकार ने किया है। महंगाई की इस मार से आम जनता बेहद परेशान है और करों में कमी कर राहत की मांग कर रही है।

श्री नाथ ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह केंद्र में कांग्रेस सरकार के दौरान पेट्रोल-डीजल के दाम यदि एक रुपए भी बढ़ते थे तो अपनी साइकिल सड़कों पर निकाल लेते थे, लेकिन आज जब जनता इस मूल्यवृद्धि से त्राहि-त्राहि कर रही है तो तमाम भाजपा नेता सड़कों से, मैदान से गायब हैं और जनता को राहत देने के बजाय इस मूल्यवृद्धि को जायज ठहरा रहे हैं।श्री नाथ ने कहा कि जनहित के इस मुद्दे पर जनता की लड़ाई लड़ते हुए हमने शनिवार को आधे दिन के मध्य प्रदेश बंद का आह्वान किया था, जिसे जनता ने पूर्ण सफल बनाया। मैं प्रदेश की जनता का आभार मानता हूँ, साथ ही उन व्यापारिक संस्थानों का भी आभार मानता हूं, जिन्होंने जनहित के इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर कांग्रेस के प्रदेश बंद के इस आह्वान को पूर्ण सफल बनाया। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस मांग करती है कि प्रदेश सरकार पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले करों में कमी कर जनता को इस मूल्य वृद्धि से तत्काल राहत दिलवाए अन्यथा इस बंद के बाद भी हम चुप नहीं बैठेंगे, जनता की लड़ाई हम सतत लड़ते रहेंगे, इस मूल्यवृद्धि के विरोध में प्रदेश भर में हमारा चरणबद्ध आंदोलन सतत जारी रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT