कांग्रेस ने मध्‍य प्रदेश सरकार को बताया पाखंड सरकार
कांग्रेस ने मध्‍य प्रदेश सरकार को बताया पाखंड सरकार Social Media
मध्य प्रदेश

कांग्रेस ने मध्‍य प्रदेश सरकार को बताया पाखंड सरकार

Priyanka Sahu

भोपाल, मध्‍य प्रदेश। मध्‍य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी द्वारा कई मुद्दों को लेकर शिवराज सरकार को घेरते हुए जोरदार हमले पर हमला बोल रही है। इस बीच अब आजमंगलवार को सुबह-सुबह कांग्रेस ने भाजपा को बहुत ज्‍यादा पाखंड पार्टी बताते हुए इस अंदाज में शिवराज सरकार की आलोचना करते हुए तंज कसा है।

कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा :

कांग्रेस पार्टी की ओर से अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट जारी करते हुए लिखा- घोटालेबाज़ों के बीच बीजेपी के नड्डा, — व्यापम घोटाले के प्रमुख आरोपी सुधीर शर्मा बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा के घर पर नड्डा के स्वागत में खड़े हैं। शिवराज जी, अब तो बेशर्मी छोड़कर सरेंडर कर दो।

B - बहुत

J - ज़्यादा

P - पाखंड

लाड़ली बहना से एक और छल :

इसके अलावा लाड़ली बहना योजना को लेकर भी कांग्रेस ने भाजपा की शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ''लाड़ली बहना से एक और छल, — शिवराज ने लाड़ली बहना को क़तार में लगवाया लेकिन फ़ॉर्म भरवाने की कोई तैयारी नहीं की, नतीजतन लाड़ली बहनों को मायूस होकर लौटना पड़ा। शिवराज जी, मत करो बहनों पर वार, मत करो प्रदेश शर्मसार।''

बता दें कि, इस साल मध्‍य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है, इसके मद्देनजर भाजपा और कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ जुटी हुई है एवं एक-दूसरे के खिलाफ आलाेचनाएं कर टिप्‍पणी की जा रही है, जिसके चलते दोनों पार्टियों का वार पलटवार का दौर जारी है। तो वहीं, कल कांग्रेस ने नीमच के जावद जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण रिश्वत को उज्जैन लोकायुक्त टीम द्वारा 50,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किए जाने के मामले में सरकार पर निशान साधा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT