पूर्व पार्षद ने खुद को आग लगाने की दी धमकी
पूर्व पार्षद ने खुद को आग लगाने की दी धमकी Social media
मध्य प्रदेश

उज्जैन: कांग्रेस के 2 पूर्व पार्षदों में विवाद, आत्मदाह की दी धमकी

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में कांग्रेस के दोनों पूर्व पार्षदों ( तेजू बाबा और हिमांशु जोशी) के बीच विवाद हो जाने के कारण पूर्व पार्षद ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। दरअसल, पूर्व कांग्रेस पार्षद तेजू बाबा का विवाद पूर्व पार्षद हिमांशु जोशी से हो गया था।

पार्षद तेजू बाबा ने खुद को आग लगाने की दी धमकी :

कांग्रेस के दो पूर्व पार्षदों के बीच विवाद होने के बाद तेजू बाबा ने इसकी शिकायत अजाक थाने में की थी, लेकिन जब पुलिस प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो, आज (5 सितंबर 2019) को सुबह कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद रहे तेजू बाबा ने अपने ऊपर अजाक थाने पहुंचकर थाने के सामने पेट्रोल छिड़क कर खुद को आग लगाने की धमकी देने लगे।

थाने पर कांग्रेस के कई कद्दावर नेता हुए एकत्रित :

पूर्व पार्षदों के बीच हुए इस विवाद के बाद थाने पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया, वहीं घटना की खबर सुनते ही कांग्रेस के कई कद्दावर नेता थाने पर एकत्रित हो गए और साथ ही हुए इस विवाद के मामले को लेकर पूर्व पार्षद हिमांशु जोशी के खिलाफ जल्द से जल्द एफ आई आर (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज करने की मांग करने लगे।

पूर्व पार्षद तेजू बाबा का कहना है कि,

उज्जैन शहर में स्थित कार्तिक चौक मेले में दुकान को लेकर पूर्व पार्षद हिमांशु जोशी से पूर्व पार्षद तेजू बाबा का विवाद हो गया था, वह कुछ दिन पहले हिमांशु जोशी द्वारा, जाति सूचक शब्दों को लेकर उन्हें मारपीट की धमकी देकर डराया, धमकाया गया था। इस बात को लेकर उन्होंने अजाक थाने में शिकायत की थी मगर आज दिनांक 5 सितंबर 2019 तक इस मामले पर कोई सुनवाई नहीं की गई। इस वजह से पूर्व पार्षद तेजू बाबा ने आत्मदाह करने का प्रयास किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT