मध्यप्रदेश: कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 9401 पर पंहुचा
मध्यप्रदेश: कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 9401 पर पंहुचा Aditya Shrivastava- RE
मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश: कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 9401 पर पंहुचा

Author : राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 173 नए मामले आने के साथ इनकी संख्या बढ़कर 9401 हो गयी है। अभी तक इस वजह से 412 लोग जान गंवा चुके हैं और 6331 स्वस्थ भी हो चुके हैं।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से आज रात जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों में 6126 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी, जिसमें से 173 नए मामले सामने आए। राज्य में 13 लोगों की मौत हो गयी है। हालांकि इस अवधि में 223 व्यक्ति स्वस्थ भी हुए और अभी तक कुल 6331 संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। अब राज्य में एक्टिव केस की संख्या 2658 है।

राज्य में सबसे अधिक प्रकरण इंदौर जिले में ही हैं, जहां 27 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 3749 हो गयी। इंदौर में अभी तक 156 लोगों की मौत हुयी है और 2390 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1203 एक्टिव केस हैं।

भोपाल में कुल संख्या 1772 है, जिसमें 39 नए मामले भी शामिल हैं। भोपाल में 64 व्यक्ति अपनी जान गंवा चुके हैं। 1249 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 459 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा उज्जैन में संक्रमितों की संख्या 725 है। 64 लोगों की मौत यहां पर भी हुयी है और 579 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। एक्टिव केस 82 हैं।

इसके अलावा बुरहानपुर, नीमच, जबलपुर, खंडवा, सागर, ग्वालियर, खरगोन, देवास, धार, मुरैना और मंदसौर में भी काफी संख्या में कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य के 51 जिलों में कोरोना का संक्रमण पहुंच चुका है।

डिस्क्लेमर:

यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT