मिला एक कोरोना पॉजीटिव मरीज
मिला एक कोरोना पॉजीटिव मरीज  Parvez Aziz
मध्य प्रदेश

नागदा शहर में मिला एक कोरोना पॉजीटिव, पुलिस ने किया क्षेत्र को सील

Parvez Aziz

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के उज्जैन से लगे नागदा में जवाहर मार्ग गली नंबर दो में कोरोना पॉजिटिव का मरीज मिलते ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया। कलेक्टर के आदेश पर पुरे शहर को लॉक डाउन कर दिया गया है अब शहर में कोई भी घूमता हुआ दिखाई दिया तो पुलिस सख्ती से निपटेगी। प्रशासन सब्जी, दूध व दवाईयां उपलब्ध के लिए घर पहुंच सुविधा उपलब्ध कराएगी।

शहर के जवाहर मार्ग गली नंबर दो में गोलू उर्फ मोहसिन पिता अनवर हुसैन की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। एसडीएम आरपी वर्मा के अनुसार गोलू को 4 अप्रैल को माधवनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, बीती रात लगभग साढ़े 12 बजे मोहसिन की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद पूरे क्षेत्र को सील कर दिया। सुबह लगभग साढ़े चार बजे तक गोलू के नौ परिजनों को रात्रि में ही उज्जैन के माधवनगर अस्पताल में आईसोलेट कर दिया गया। प्रशासन अब क्षेत्र में सैनिटाईज करवा रहा है इसके बाद क्षेत्रवासियों के घर-घर दस्तक देकर स्वास्थ्य विभाग की टीम परीक्षण करेगी।

एसडीएम के अनुसार कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कलेक्टर के आदेश पर पूरे शहर को लॉकडाउन कर दिया गया है यदि अब कोई भी व्यक्ति गली, मोहल्लों या सड़को पर घूमता हुआ दिखाई दिया, तो पुलिस सख्ती से निपटेगी। जवाहर मार्ग गली नंबर दो को पूर्णतः सील कर दिया गया है, क्षेत्रवासियों के लिए सब्जी, दूध व दवाईयां उपलब्ध कराने के लिए घर पहुंच सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, इसके लिए प्रशासन संबंधित दुकानों के नंबर उपलब्ध कराएगा।

गौरतलब है कि सोमवार को दिनभर शहर में किल्कीपुरा क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव आने की अफवाहों का दौर जारी रहा, लेकिन शाम साढ़े पांच बजे एसडीएम ने मेडिकल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्थिति स्पष्ट की, जिससे शहरवासियों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन मंगलवार की सुबह पॉजीटिव रिपोर्ट आने से नागरिकों की चिंता बढ़ गई।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT