भोपाल कोरोना अपडेट
भोपाल कोरोना अपडेट Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

भोपाल कोरोना अपडेट: फिर बढ़ा संक्रमितों का आंकड़ा, एक साथ आये 199 नए केस

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना का खतरनाक रूप तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। बता दें इतने दिन बीतने के बाद भी कोरोना वायरस को लेकर अब तक कोई स्थिति में सुधार नहीं आ रहा है बल्कि इसके मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना वायरस अब तेजी से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना रहा है, इतना ही नहीं ये वायरस लोगों के लिए काफी खतरनाक भी साबित हो रहा वहीं प्रदेश में कोरोना के आंतक से हाहाकार मचा हुआ है रोजाना कोरोना मरीजों में बढ़त हो रही है।

मंगलवार को भोपाल में मिले 199 नए केस :

प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू होता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण 100 से ज्यादा का आंकड़ा छू रहा है। आज राजधानी में डरावने आंकड़े सामने आए। एक साथ सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। मिली जानकरी के मुताबिक मंगलवार को राजधानी में फिर 199 नए केस सामने आये है। भोपाल में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ गया है।

सोमवार को मिले थे 177 नए कोरोना केस :

राजधानी में कोरोना की बढ़ती तेज रफ्तार के बीच रोजाना सौ का आंकड़ा पार हो रहा है। बता दें कि प्रदेश में बढ़ते मामले को लेकर लापरवाही का ही परिणाम है कि रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों में अब मरीज मिलना शुरु हो गए हैं। सोमवार को राजधानी में फिर 177 नए केस सामने आए थे वहीं रविवार को भोपाल में 199 नए मरीज मिले थे।

जाने मध्यप्रदेश की स्थिति :

प्रदेश की राजधानी भोपाल में 10 दिवसीय लॉकडाउन के बीच भी कोरोना बढ़ता ही जा रहा है। खतरनाक कोरोना के कहर को रोकने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन प्रदेश में कोरोना बढ़ता ही जा रहा है। वही अब प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 29 हजार के पास पहुंच गया है। अब कोरोना पॉजिटिव मिलने की दर 5.7% है। वही कोरोना संक्रमितों के दम तोड़ने से प्रदेश में 820 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने किया ट्वीट-

बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भोपाल के सभी शहर वासियों से अपील की सर्दी, खाँसी, बुखार के लक्षण नजर आने पर नजदीकी फीवर क्लीनिक पर पहुंचकर अपनी जांच कराएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT