सीएम शिवराज सिंह को कमलनाथ का पत्र
सीएम शिवराज सिंह को कमलनाथ का पत्र Social Media
मध्य प्रदेश

कोरोनावायरस! सीएम शिवराज सिंह को कमलनाथ का पत्र

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस देशभर में तेज़ी से फैलता जा रहा है। मध्यप्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीज का आंकड़ा 20 हो चुका है, जबकि 1 की मौत हो चुकी है। कोरोना में जबलपुर, भोपाल, शिवपुरी, ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन के संक्रमित लोग हैं। प्रदेश की स्थिति को देखते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख कर कहा- इस परिस्थिति में कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ा होना ही आज की प्राथमिकता है।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने पत्र में लिखा, आपको विदित है कि आज देश और प्रदेश के समक्ष असली चुनौती कोरोना वायरस की महामारी से उत्पन्न गंभीर परिस्थिति की है। इस परिस्थिति में प्रदेश की जनता का विश्वास जीतना और उनके कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ा होना ही आज की प्राथमिकता है।

उन्होंने अपने पत्र में राज्य सरकार को कोरोना से रोकथाम के लिए कुछ आवश्यक बिंदु पर चर्चा की -

  • क्लीनिकल केयर के लिए मप्र के चिकित्सक और स्वस्थ कर्मियों के लिए W.H.O. की गाईडलाइन अनुसार पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट की व्यवस्था अनिवार्यता सुनिश्चित करना।

  • हेज्मेट सूट्स एवं एन-95 मास्क की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करना।

  • प्रत्येक जिले में कोरोना महामारी के लिए पृथक से अस्पताल का चिन्हांकन एवं व्यवस्था सुनिश्चित करना।

  • निजी अस्पतालों को अधिग्रहित कर कोरोना के उपचार हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करना।

  • कोरोना के लक्षण होने पर प्रत्येक जिले में जाँच हेतु लैब की व्यवस्था सुनिश्चित करना।

सीएम शिवराज सिंह को कमलनाथ का पत्र

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से आग्रह करते हुए कहा कि, प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था को कोरोना महामारी से बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करना।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, मैं प्रदेश के सभी कांग्रेस विधायकों, नेताओ, कांग्रेस कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों, संस्थाओ, धर्म प्रमुखों से भी अपील करता हूँ कि वो इन गरीब-मध्यम वर्ग, दिहाड़ी मज़दूरों के भोजन-राशन के इंतज़ाम के लिये अपनी ओर से हरसंभव मदद करें, संकट के इस दौर से हम एक-दूसरे की मदद से निजात पा सकते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT