पार्षदों के साथ धरने पर बैठीं महापौर
पार्षदों के साथ धरने पर बैठीं महापौर Social Media
मध्य प्रदेश

मुरैना में टोल प्लाजा के खिलाफ निगम परिषद ने खोला मोर्चा, पार्षदों के साथ धरने पर बैठीं महापौर

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • मप्र के मुरैना जिले में महापौर सहित अन्य पार्षदों का अनिश्चिकालीन धरना

  • निगम परिषद ने धरना प्रदर्शन कर तोड़े टोल प्लाजा के कैमरे

  • पार्षदों ने नारेबाजी करते हुए टोल प्लाजा से बकाया राशि देने की मांग की

Morena News: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में टोल प्लाजा के खिलाफ निगम परिषद ने मोर्चा खोल दिया है, नेता प्रतिपक्ष सहित पार्षदों ने अनिश्चिकालीन धरना शुरू कर दिया है, ऐसे में पार्षदों ने नारेबाजी करते हुए टोल प्लाजा से बकाया राशि देने की मांग की है।

निगम परिषद ने धरना प्रदर्शन कर तोड़े टोल प्लाजा के कैमरे

मुरैना नगर निगम परिषद द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग से वसूली को लेकर किये गये धरना प्रदर्शन के तहत शिकारपुर कटपॉइंट पर लगे सीसीटीवी कैमरों को जेसीबी से तोड़ दिया गया है। प्रदर्शन के दौरान पार्षदों ने अपने सम्बोधन के दौरान राशि वसूलने को लेकर चेतावनी भी दी और कहा- निगम की राशि 22 करोड़ 64 लाख 21 हजार 365 रूपये शीघ्र नहीं दी तब हाइवे पर धरना प्रदर्शन, आंदोलन किया जायेगा।

धरना प्रदर्शन में शामिल रहे महापौर सहित कई पार्षद

इस धरना प्रदर्शन में महापौर शारदा सोलंकी (Sharda Solanki), नेता प्रतिपक्ष बदन सिंह यादव (Badan Singh Yadav), रमेश उपाध्याय, युवराज डंडोतिया, योगेन्द्र मावई, विजय डंडोतिया, सोनू जोनवार, हरी सिंह सिकरवार, जूली राजपूत, प्रमोद यादव, राकेश यादव, गोविंद गोले, विनीत कंषाना, प्रदीप जगनेरिया, देवेन्द्र तोमर सहित अन्य पार्षद शामिल रहे।

जानें- क्या है मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, निगम द्वारा भूमि के उपयोग की राशि 22 करोड़ 64 लाख 21 हजार 365 रूपये की मांग निरंतर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से की जा रही है। लंबे अंतराल से राज्य सरकार के माध्यम से की जा रही मांग का निराकरण न होने पर आज धरना प्रदर्शन किया गया। वही, महापौर सहित अन्य पार्षदों ने कहा है कि, यह धरना प्रदर्शन जब तक चलेगा, तब तक टोल प्लाजा नगर निगम के 22.64 करोड़ रुपए जमा नहीं कर देता।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT