कोरोना वायरस संक्रमण रोकने स्थानीय परिवेश के अनुरूप करें उपाय
कोरोना वायरस संक्रमण रोकने स्थानीय परिवेश के अनुरूप करें उपाय Social Media
मध्य प्रदेश

कोरोना वायरस संक्रमण रोकने स्थानीय परिवेश के अनुरूप करें उपाय

Author : Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव एम. गोपाल रेड्डी ने कहा कि नोवल कोरोना वायरस जैसी चुनौती का सामना स्वयं जागरुक रहकर, व्यापक स्तर पर जागरुकता अभियान चलाकर तथा सतत निगरानी रखकर किया जा सकता है। मुख्य सचिव रेड्डी ने कहा कि मैदानी स्तर पर बचाव के उपायों को अपनाने के लिये जनसामान्य को प्रेरित करें। जनसामान्य की परस्पर सहमति से सामाजिक तथा धार्मिक आयोजनों में भीड़ कम रखने के प्रभावी प्रयास करें। मुख्य सचिव रेड्डी मंत्रालय में नोवल कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये प्रदेश में जारी गतिविधियों की मंत्रालय में वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा कर रहे थे।

मध्य प्रदेश की प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पल्लवी जैन गोविल ने बताया कि प्रदेश में नोवल कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की निरंतर स्क्रीनिंग की जा रही है। संक्रमण से बचाव के उपाय तथा अद्यतन स्थिति की जानकारी के लिये 'स्टेट पोर्टल फॉर कोविद-19 मॉनीटरिंग' विकसित किया गया है। निजी चिकित्सालयों का भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, जनसामान्य को रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने वाले खान-पान तथा उपयोगी दवाओं का सेवन करने को प्रोत्साहित करने की सलाह दी जाना आवश्यक है। प्रमुख सचिव ने कहा की सूचना, शिक्षा तथा संचार के उपयोग से ही संक्रमण को फैलने से रोकने के प्रयासों में जनसामान्य को भागीदार बनाया जा सकता है।

वीडियो कॉन्फ्रेंस में इन्दौर, पन्ना, सिवनी, बालाघाट, ग्वालियर, सागर, रतलाम, रायसेन जिलों के कलेक्टर द्वारा स्थानीय स्तर पर की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी गई। वीडियो कॉन्फ्रेंस में सभी संभागायुक्त, जिला कलेक्टर, जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकार, आयुक्त नगर निगम, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन ने भाग लिया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT