​​​​​​​श्योपुर में बच्चे को मगरमच्छ ने बनाया निवाला
​​​​​​​श्योपुर में बच्चे को मगरमच्छ ने बनाया निवाला सांकेतिक चित्र
मध्य प्रदेश

श्योपुर में बच्चे को मगरमच्छ ने बनाया निवाला, चंबल नदी में नहाने गया था मासूम

Priyanka Yadav

​​​​​​​श्योपुर, मध्यप्रदेश। एमपी में झमाझम बारिश का दौर जारी है, भारी बारिश की वजह से कई जिलों में कई नदियां उफान पर हैं, स्थिति यह है कि हर जगह सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह से जीव-जंतु आसपास की नदियों में नजर आ गये है। इस बीच श्योपुर से एक खबर मिली है कि यहां मगरमच्छ ने एक मासूम को अपना निवाला बना लिया।

श्योपुर में एक बच्चे को निगल गया मगरमच्छ :

ये मामला जिले के रघुनाथपुर क्षेत्र के रीझेटा घाट पर चंबल नदी के किनारे का है। यहां लक्ष्मण सिंह केवट का बेटा अतर सिंह चंबल नदी पर नहाने गया था। इसी दौरान मगरमच्छ ने उसे दबोच लिया और नदी में खींचकर ले गया। वहां मौजूद लोग जब तक पहुंचते, तब तक मगरमच्छ बच्चे को निगल चुका था।

ग्रामीणों ने मगरमच्छ को रस्सी से बांधा :

इस घटना के बाद ग्रामीण नदी में उतरे और मगरमच्छ को पकड़ लाए। उसे रस्सी से बांध दिया और उसके मुंह में लकड़ी डाल दी। ग्रामीणों का कहना था- बच्चा मगरमच्छ के पेट में है और उसके निकालने के बाद ही मगरमच्छ को छोड़ेंगे।

ग्रामीण ने मगरमच्छ को रस्सी से बांधा :

सूचना मिलते ही घड़ियाल विभाग की टीम ग्रामीणों के कब्जे से मगरमच्छ को छुड़ाने के लिए मौके पर पहुंची। लेकिन ग्रामीणों ने मगरमच्छ को छोड़ने से इनकार कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि बच्चा मगरमच्छ के पेट में है, इसे कैसे छोड़ें। वही इधर अधिकारियों का कहना-अगर मगरमच्छ ने बालक पर हमला किया है तो उसने उसे खाकर छोड़ दिया होगा। हालांकि SDRF की टीम भी बालक की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला है।

बताते चले कि इससे पहले भी मध्यप्रदेश से ऐसा मामला सामने आ चुका है। बीते दिनों भिंड जिले में एक 10 साल का मासूम घड़ियाल का निवाला बन गया था, यहां मासूम शिवम ओझा उर्फ घंसे अपने मवेशी लेकर चराने गया था , इस दौरान मवेशियों को पानी पिलाने के बाद वो चंबल नदी में नहाने उतर गया था, तभी नदी में मौजूद घड़ियालों ने उसे अपना शिकार बना लिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT