फसलों पर ठण्ड, बारिश, ओला की मार
फसलों पर ठण्ड, बारिश, ओला की मार Social Media
मध्य प्रदेश

MP-बेमौसम बारिश ने मचाया हाहाकार: फसलों पर ठण्ड, बारिश, ओला की मार

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में तेज बारिश के साथ दिमनी क्षेत्र सहित के गांवों में कही सूखा, तो कहीं पानी, कहीं गिरे ओले। जिससे किसानों की रबी फसल नष्ट हो गई है। इसे लेकर किसान बहुत दु:खी हैं। जिलाधिकारी से मांग है कि ओला प्रभावित गांवों का शीघ्र अवलोकन करें। जानकारी के अनुसार इन्द्रदेव भगवान की नाराजगी के चलते दूसरी बार तेज पानी हवा के साथ गिरे ओले।

किसानों की फसलें हुई नष्ट :

बताया गया है कि 8 दिन पूर्व तेज बारिश हुई थी जिस कारण रबी की फसल गेंहू, सरसों, बेजर, आलूओं पर काफी नुकसान हुआ था। अभी उससे उभर नहीं पाये कि, दूसरी बार तेज बारिश में काफी बड़ा ओला गिरा है। इन ओलों ने सरसों की फली एवं गेंहू की बालि को तोड़कर रख दिया। शेष बचे हुए को हवा ने झुका के रख दिया। ग्रामीणों ने कहा है कि 5-10 मिनट ओले गिरते रहे। बारिश का मिजाज ऐसा दिख रहा है कि, किसान देवी देवताओं के पुकार कर रहा है, तो कोई शंख लेकर इन्द्रदेव को मना रहा है। चारों तरफ ग्रामीणों में हाहाकार मचा है। बारिश व ओलों ने बड़ागांव, खेरा, जींगनी, घुसगवां, मिरघान, छिछावली, धतेरा, सांगोली, भिडोसा, खड़ियाहार, सिहोनियां आदि समेत जिले तीन दर्जन गांव में ओलावृष्टि ने फसल को तबाह कर दिया।

ग्वालियर और इंदौर में भी बरसे बदरा :

बारिश के साथ ओले गिरने से एक बार फिर मौसम का पलटवार होते ही अंचल में हल्की सर्दी लौट आई। आसमान में छाई काली घटाओं के साथ एक घंटे तक रुक-रुककर बारिश होने से शहरवासियों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हो गई। अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.8 डिग्री कम रहा। इंदौर शहर समेत अंचल के कई हिस्सों में हो रही बारिश और ओलावृष्टि के कारण चली ठंडी हवाओं ने दिन और रात का तापमान गिरा दिया है। शहर के आसपास जिलों व तहसीलों में बारिश के समाचार मिले हैं, जिससे रात का तापमान और कम हो गया और गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस हुई। धुलेड़ी तक इसी तरह का मौसम बना रहने की उम्मीद है।

पानी और ओले गिरने से किसानों की बढ़ी चिंता :

उमरिया जिले के करकेली ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम रहठा, बेलसरा, धमनी, करही, कछारी सहित कई इलाकों में शाम 4 बजे से 5 बजे तक ओले और पानी के गिरने से फसल प्रभावित हो गई, पानी गिरने के कारण लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई, पानी गिरने की वजह से किसानों के चेहरे पर चिंता नजर आ रही है, इसके पूर्व भी ओले पानी गिरने से दलहन की फसल किसानों की काफी नुकसान पहुंचा था, लेकिन बची कुची फसल अब पुन: इस ओले से कारण पूरी तरह प्रभावित हो चुकी है, रहठा के बाबूराम झारिया ने बताया कि यहां की फसल इस ओले में पूरी तरह चौपट हो चुकी, लगातार मौसम की खराबी के कारण किसानों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT