अंबाह के सिविल अस्पताल में सीटी स्केन शुरू
अंबाह के सिविल अस्पताल में सीटी स्केन शुरू राज एक्सप्रेस, संवाददाता
मध्य प्रदेश

Morena : अंबाह के सिविल अस्पताल में सीटी स्केन (CT Scan) शुरू

Author : राज एक्सप्रेस

मुरैना, मध्यप्रदेश। अंबाह के सिविल अस्पताल में सीटी स्केन (CT Scan) सुविधा शुरू हो गई है। आज केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने सीटी स्केन मशीन (CT Scan Machine) का वर्चुअल लोकार्पण किया। यहां सीटी स्केन मशीन दो करोड़ रुपए की लागत से उपलब्ध कराई गई है।

लोकार्पण के दौरान भारत सरकार, राज्य सरकार से जुड़े सिंजेटा इंडिया के प्रबंध निदेशक राफेल डेल रियो, चीफ सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर डॉ. केसी रवि, मुरैना भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन गिर्राज डण्डोतिया, कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोशन कुमार सिंह, एसडीएम अम्बाह राजीव समाधिया, सीएमएचओ डॉ. एडी शर्मा, सिंजेंटा कंपनी की ओर से अंबाह मुख्यालय पर केएस नारायण, सिविल सर्जन सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

लोकार्पण के समय केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि कोविड में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका सीटी स्केन मशीन की भी थी। ये कमी अंबाह के लिये बहुत समय से खल रही थी, जिसे आज पूर्ण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा मुरैना में दो ऑक्सीजन प्लांट, जौरा, कैलारस, सबलगढ़ में एक-एक ऑक्सीजन प्लांट तथा एक-एक एक्सरे मशीन उपलब्ध कराई जा रही है। श्योपुर जिले के विजयपुर-श्योपुर में भी एक्सरे मशीन, ऑक्सीजन प्लांट उपलब्ध कराए जा रहे है। जबकि श्योपुर में ऑक्सीजन प्लांट तो चालू हो चुका है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कोविड के संकट से हम सावधान रहें।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यह समय की आवश्यकता है इसलिये मैं आपसे पुन: आग्रह करना चाहता हूं कि कोविड के नियमों का पालन करें और वैक्सीनेशन कराएं। जिसमें सभी सहयोग करें, ताकि हमारा पूरा जिला वैक्सीनेट हो सके। कलेक्टर से अपेक्षा करता हूूं कि सीटी स्कैन की सुविधा सस्ती से सस्ती नागरिकों को उपलब्ध हो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT