आज खरगोन कर्फ्यू में 4 घंटे की ढील
आज खरगोन कर्फ्यू में 4 घंटे की ढील Social Media
मध्य प्रदेश

आज खरगोन कर्फ्यू में 4 घंटे की ढील, इस बार आटा चक्की दुकानों को भी दी गई छूट

Priyanka Yadav

Khargone Violence: खरगोन में रामनवमी पर हुए पथराव के बाद से कर्फ्यू जारी है, इस बीच हिंसाग्रस्त खरगोन में आज फिर 4 घंटे की ढील दी गई है, मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह 8 से 12 बजे तक महिला-पुरुष दोनों को कर्फ्यू में छूट है।

खरगोन जिले में आज कर्फ्यू में 4 घंटे ढील :

एमपी के सांप्रदायिक हिंसाग्रस्त खरगोन जिले में आज सुबह 8 से 12 बजे तक कर्फ्यू में छूट दी गई है, इसको लेकर अपर कलेक्टर एसएस मुजाल्दा ने आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार यह छूट किराना, इलेक्ट्रिक, मेडिकल, दूध, फल सब्जी, और इलेक्ट्रॉनिक के साथ इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग, मिठाई, बर्तन दुकान, सैलून, हार्डवेयर मटेरियल, नमकीन, खाद बीज के लिए रहेगी।

आटा चक्की को भी छूट :

मिली जानकारी के मुताबिक खरगोन कर्फ्यू में इस बार आटा चक्की दुकानों को भी छूट दी गई है। वहीं, गैस एजेंसियां सिलेंडर की होम डिलीवरी कर सकेंगी। लेकिन गाड़ियों पर पहले की तरह पाबंदी रहेगी, साथ ही यह छूट पेट्रोल पंप पर लागू नहीं होगी। राशन दुकानों से केरोसिन की खरीद पर भी रोक है।

दंगा पीड़ितों की मदद के लिए 1 करोड़ रुपए मंजूर :

इधर, शासन की ओर से दंगा पीड़ितों की मदद के लिए 1 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं। खरगोन कलेक्टर (Khargone Collector) ने बताया- मप्र शासन के गृह विभाग के अवर सचिव श्रीदास ने पत्र जारी कर राशि प्रदान की है, दंगा पीड़ितों की मदद के लिए शासन से प्राप्त राशि तत्काल वितरित की जाएगी। आदेश के अनुसार- खरगोन दंगों में मृतक के स्वजन को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वहीं, चल संपत्ति के नुकसान पर 6 हजार रुपये, पूरी तरह नष्ट कच्चे-पक्के मकान के लिए 95 हजार 100 रुपये दिए जाएंगे।

आदेश जारी

जिले में रामनवमी पर हुई थी झड़प

आपको बताते चलें कि, खरगोन में रामनवमी पर जुलूस निकालने के दौरान कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था, इसके बाद आगजनी और दंगे शुरू हो गए, पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं यहां के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और शांतिपूर्ण है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT