CM ने की ये अपील
CM ने की ये अपील Social Media
मध्य प्रदेश

Cyclone Tauktae: सभी राज्यों के नागरिकों से सीएम की अपील- सावधानियाँ बरतें

Author : Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। घातक महामारी कोरोना वायरस के संकटकाल के बीच अरब सागर से उठा इस साल का पहला चक्रवाती तूफान 'तौकते' तेजी से आगे बढ़ रहा है, इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चक्रवाती तूफान 'तौकते' को लेकर ट्वीट किया हैं, सीएम शिवराज ने सभी राज्यों के नागरिकों से सावधानियाँ बरतें की अपील की है।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर की ये अपील :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- चक्रवाती तूफान तौकते से प्रभावित होने वाले सभी राज्यों के नागरिकों से अपील है कि वे सभी सावधानियाँ बरतें और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए सुरक्षित रहें, युवाओं से मेरा आग्रह है कि वे महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें और उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाएँ।

बता दें कि अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी है, एक तरफ जहां कर्नाटक में साइक्लोन के बीच तेज बारिश की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई और राज्‍य में कई गांव चक्रवाती तूफान से प्रभावित हुए हैं, वहीं Cyclone Tauktae गोवा के तटीय क्षेत्र से भी टकरा गया है। मुंबई में भी चक्रवात का असर होता नजर आ रहा है, मुंबई में बदल उमड़ रहे हैं, मुंबई में मध्यम बारिश और हवा के आसार हैं।

MP में दिखने लगा हैं चक्रवाती तूफान का असर :

वहीं बताते चले कि मध्य प्रदेश में चक्रवाती तूफान का असर दिखने लगा है, रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाने के साथ बारिश हुई। राजधानी में भी रविवार देर रात गरज-चमक और हवा के साथ तेज बारिश होने लगी। इससे पहले दिन में बूंदाबांदी हुई थी। रात होते-होते झमाझम शुरू हो गई।

इस संबंध में मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया, इस तूफान के कारण प्रदेश में नमी आ रही है, जिससे बादल बनने के साथ ही बारिश हो रही है, शाह ने बताया कि तूफान का सबसे ज्यादा असर पश्चिमी मध्य प्रदेश में दिखेगा, इसमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और होशंगाबाद संभाग के जिलों में तेज हवा, गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT