मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि से फसलों को हुआ नुकसान
मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि से फसलों को हुआ नुकसान Social Media
मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि से फसलों को हुआ नुकसान, सीएम शिवराज ने दिए सर्वे के निर्देश

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में अचानक मौसम बदलने से तेज बारिश हुई है। वर्षा और ओलावृष्टि से कई जिलों में किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। किसानों की फसलों को हुए नुकसान को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है, सीएम शिवराज ने बयान देते हुए कही ये बात।

सीएम शिवराज का बयान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- प्रदेश के कई जिलों के गांवों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। मैंने निर्देश दिए हैं कि ओलावृष्टि से जहां-जहां किसान भाई-बहनों की फसलें बर्बाद हुई हैं, उनका तत्काल सर्वे व क्षति का आकलन करें, इसके बाद राहत राशि दी जाएगी। फसल बीमा योजना का लाभ भी मिले इसके निर्देश दिए हैं।

संकट की घड़ी में सरकार हमेशा किसान भाई-बहनों के साथ खड़ी रही है : CM

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बयान देते हुए कहा कि संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार हमेशा किसान भाई-बहनों के साथ खड़ी रही है। अभी भी मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि संकट की इस घड़ी में हम आपके साथ हैं और आप सभी को इससे पार निकाल कर ले जाएंगे। किसी को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

MP में ओलावृष्टि से नुकसान का होगा सर्वे : CM

बता दें, मध्‍य प्रदेश में ओलावृष्टि से फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है, नुकसान का आकलन कराया जा रहा है इसके लिए सभी कलेक्टरों को सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं। प्रतिवेदन आते ही किसानों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। यह बात मुख्यमंत्री ने रविवार को कही।

एमपी में लगातार हो रही बारिश और ओलो ने बढ़ा दी किसानों की चिंता :

आपको बताते चलें, एमपी में लगातार हो रही बारिश और ओलों ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। ओलावृष्टि से कई जिलों में किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं, इसमें उज्जैन, सागर, शिवपुरी, मंदसौर, छतरपुर, रतलाम, धार और निवाड़ी समेत कई जिले शामिल हैं, हालांकि शिवराज सरकार ने जल्द से जल्द सर्वे करवाकर भरपाई करने के निर्देश दिए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT