नगर के सुभाष कालोनी में प्रशासन ने की कार्रवाई
नगर के सुभाष कालोनी में प्रशासन ने की कार्रवाई Raj Express
मध्य प्रदेश

Damoh : पक्के अतिक्रमणों पर चली जेसीबी, दर्जनों अतिक्रमण हुए जमींदोज

Author : राज एक्सप्रेस

दमोह, मध्यप्रदेश। जिले में अतिक्रमणकारियों और प्रशासन के बीच चूहे बिल्ली का खेल हमेशा चलता रहता है। जहां नित नए अतिक्रमण क्षेत्र में सामने आते हैं, वहीं मौका मिलते ही प्रशासन भी अपनी कार्रवाई कर अतिक्रमणों को हटा देता है। हालाकि अतक्रमणकारियों की तुलना में कार्यवाही कम होने से अतिक्रमणकारियों के हौसले हमेशा बुलंद होते हैं, लेकिन फिर भी प्रशासन की कार्रवाई अतिक्रमण का विरोध करने वाले लोगों को राहत जरूर देती है। मंगलवार को भी नगरीय क्षेत्र में लोगों द्वारा किए गए पक्के अतिक्रमणों को तहसीलदार डॉ. बबीता राठौर के नेतृत्व पुलिस व नपा अमले की टीम ने कार्रवाई करते हुए दर्जनों अतिक्रमणों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया और आगे से अतिक्रमण ना करने की नसीहत दी।

नगर के सुभाष कालोनी क्षेत्र में की गई इस कार्यवाही में लोगों ने अपने पक्के मकानों के आगे शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करते हुए पक्के निर्माण कर लिए थे। इसके चलते हालात यह थे कि क्षेत्र की नालियां तक इन अतिक्रमण के चलते बंद हो गई थी और बारिश में जलनिकासी ना होने से जलभराव की स्थिति भी बनने लगी थी। ऐसे में लगातार शिकायतों के बाद यह कार्यवाही की गई।

अमला छिपा लेता है अतिक्रमण :

अतिक्रमण के मामले में भले ही वरिष्ठ अधिकारी शासन के निर्देश पर कार्य करते हुए अतिक्रमण पर सख्ती दिखाते हों, लेकिन हकीकत यह है कि उनका अधीनस्थ अमला जानकर उनसे अतिक्रमण की जानकारी छिपा लेता है, दरअसल नपा व राजस्व अमले के कर्मचारियों की अतिक्रमण की ना सिर्फ पूरी जानकार होती है, बल्कि कई मामले में वह खुद ही अतिक्रमण कराते है, ऐसे में जब भी कार्यवाही की बात आती है तो वह सिर्फ चयनित अतिक्रमण को ही अधिकारियों को बताते हैं और शेष अतिक्रमण के हालात छिपा लेते हैं।

वहीं नगरीय क्षेत्र में कई शिकायतें ऐसी भी आई है जिसमें अतिक्रमण कार्रवाई के नाम पर कर्मचारियों ने अतिक्रमणकारियों से मिलीभगत करते हुए, उनके अतिक्रमणों को बचा लिया। नगर में अभी भी दर्जनों स्थल ऐसे है जो अतिक्रमण की चपेट में है, ऐसे में इन स्थानों पर कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाने चाहिए, जिससे अतिक्रमण पर लगाम लग नगर व्यवस्थित हो।

इनका कहना है :

लोगों द्वारा अतिक्रमण की जानकारी जहां भी सामने आ रही है, उसे हटाया जा रहा है। जानकारी जुटाई जा रही है और हर अतिक्रमण पर कार्यवाही की जाएगी।
डॉ. बबीता राठौर, तहसीलदार, दमोह

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT