मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 250 पथ विक्रेताओं को किया राशि का वितरण
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 250 पथ विक्रेताओं को किया राशि का वितरण Social Media
मध्य प्रदेश

दतिया: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 250 पथ विक्रेताओं को किया राशि का वितरण

Author : Deepika Pal

दतिया, मध्यप्रदेश। साल के अंत में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जहां टलता जा रहा है वहीं संकटकाल के बीच प्रदेश की विकास की गति को रफ्तार देने के प्रयास भी लगातार जारी है इस बीच ही आज यानि गुरूवार को प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। जहां उन्होंने 250 पथ विक्रेताओं को 25 लाख रूपए की कार्यशील पूंजी का वितरण किया।

मंत्री मिश्रा ने योजना के तहत की राशि वितरित

इस संबंध में बताते चलें कि, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वृंदावन धाम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 250 पथ विक्रेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत 25 लाख की कार्यशील पूंजी का वितरण किया। जहां बताते चलें कि, अब तक दतिया में 1274 पथ विक्रताओं को 01 करोड़ 27 लाख की आर्थिक सहायता स्वरोजगार के लिए उपलब्ध कराई गई है। आपको बताते चलें कि, इस कार्यक्रम के दौरान कई नेता समेत कई लोग मौजूद रहे थे।

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को लेकर कही ये बात

इस संबंध में, जहां एक ओर मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर कई बयान सामने आ चुके हैं तो वहीं एक बार फिर उन्होंने बयान दिया है। जिसमें कहा कि, प.बंगाल में सीएम ममता बनर्जी से उनकी पार्टी के नेता ही संतुष्ट नहीं हैं तो जनता कैसे होगी? उनकी तानाशाही और माफियाराज से त्रस्त जनता ममता की निर्मम सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है। राज्य में विकास और सुशासन के लिए अब उसकी उम्मीद सिर्फ भाजपा से है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT