मंत्री मिश्रा ने सरकारी पुलिस आवास का किया शिलान्यास
मंत्री मिश्रा ने सरकारी पुलिस आवास का किया शिलान्यास Social Media
मध्य प्रदेश

दतिया: प्रदेश के गृह मंत्री मिश्रा ने सरकारी पुलिस आवास का किया शिलान्यास

Author : Deepika Pal

दतिया, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ उपचुनाव की समाप्ति के बाद कई योजनाओं पर कार्य शुरू हो गया है इस बीच ही प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज गुरूवार को पुलिस अधिकारियों के आवास का शिलान्यास किया।

मंत्री मिश्रा ने किया पुलिस आवास का शिलान्यास

इस संबंध में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में ₹ 41.87 करोड़ की लागत से बनने वाले पुलिस अधिकारियों एवं आरक्षकों के शासकीय आवास का शिलान्यास किया। जिस बारे में बताते चलें कि, इस 10 मंजिला आवास परिसर में 168 पुलिस अधिकारी एवं आरक्षकों के लिए आवास बनेंगे। जिससे उन्हें सुविधा मिलेगी।

आत्मनिर्भर भारत मिशन पर बोले मंत्री मिश्रा

इस संबंध में, अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर आत्मनिर्भर भारत मिशन पर अपनी बात रखते हुए कहा कि, देश में कोरोना महामारी के संकट और चुनौतियों को अवसर में बदलने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का #आत्मनिर्भर_भारत का मूलमंत्र साकार करने में मप्र का अहम योगदान होगा। आइए हम सब मिलकर #आत्मनिर्भर_मध्यप्रदेश के रोडमैप को धरातल पर उतारने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT