कोरोना वॉलेंटियर किट वितरण समारोह में हुए शामिल मंत्री मिश्रा
कोरोना वॉलेंटियर किट वितरण समारोह में हुए शामिल मंत्री मिश्रा Social Media
मध्य प्रदेश

दतिया पहुंचे मंत्री मिश्रा, कोरोना वॉलेंटियर किट वितरण समारोह में हुए शामिल

Author : Deepika Pal

दतिया, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना संकट का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ मंत्रियों द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं इसे लेकर आज शुक्रवार को प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने गृह जिले पहुंचे जहां कोरोना वॉलेंटियर किट वितरण समारोह में शामिल हुए हैं।

अभियान के तहत मंत्री मिश्रा ने किट की वितरित

इस संबंध में, प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने दतिया स्थित निवास पर भी #Corona वॉलेंटियर अभियान-2021" के अंतर्गत कोरोना वॉलेंटियर किट वितरण समारोह में मौजूदगी दर्ज की। जहां मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सभी को वैक्सिनेशन के साथ मास्क, दो गज की दूरी को जीवन का हिस्सा बनाने की समझाइश दी। इस अवसर पर कोरोना वॉलिंटियर्स के अलावा समाजसेवी और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पद्मश्री सम्मानित शरद जोशी की जयंती पर किया नमन

इस संबंध में, अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए पद्मश्री सम्मानित शरद जोशी की जयंती पर ट्वीट करते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लिखा कि, सामाजिक-सांस्कृतिक विसंगतियों पर अपनी पैनी कलम से व्यंग्य विधा को प्रतिष्ठा दिलाने वाले प्रसिद्ध व्यंग्यकार, मप्र के गौरव एवं पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित शरद जोशी जी की जयंती पर सादर नमन। हिंदी साहित्य में व्यंग्यकार के रूप में आपका अतुलनीय योगदान सदैव याद किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT