प्रदेश मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कई कार्यक्रमों में लिया हिस्सा
प्रदेश मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कई कार्यक्रमों में लिया हिस्सा Social Media
मध्य प्रदेश

प्रदेश मंत्री नरोत्तम मिश्रा का दतिया भ्रमण, कई कार्यक्रमों में लिया हिस्सा

Author : Deepika Pal

दतिया, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना संकट का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ शिवराज सरकार के मंत्रियों द्वारा अपने क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा है इस बीच ही आज रविवार को प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने गृह जिले दतिया पहुंचे जहां 1 जून से होने जा रहे अनलॉक प्रक्रिया के संबंध में मेडिकल कॉलेज में क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक ली। वहीं, अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं।

अपने स्थानीय निवास पर मंत्री मिश्रा ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

इस संबंध में, दतिया स्थित राजघाट कॉलोनी निवास पर नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनका निराकरण भी किया। साथ ही 'अंकुर अभियान' के तहत पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुआ और पौधारोपण किया। कार्यक्रम में भाजपा प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।कोरोनाकाल की आपदा में समाज सेवी संगठन निरंतर गरीब, कमजोर लोगों की मदद कर रहे हैं। दतिया में 'अन्न दान सेवा समिति' द्वारा आयोजित खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम में गरीबों और जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित की। कार्यक्रम में समिति के कार्यकर्त्ता अमित महाजन, श्री दीपक सचदेवा, शैलेंद्र यादव, श्री अरुण तिवारी, छोटे राजा गुर्जर, लालचंद आडवाणी, अनुराग चौधरी, लवी बाजवा, सिल्लन साहू, राजू त्यागी और संघर्ष यादव उपस्थित रहे।

पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवाओं के लिए किया सम्मान

इस संबंध में, कोरोना महामारी में डॉक्टर्स और पुलिसकर्मियों को फ्रंट लाइन वॉरियर्स के रूप में अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की जान बचाई है। दतिया में ज्योति पंचायत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टर्स एवं पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवाओं के लिए शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया, कार्यक्रम में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी व ज्योति पंचायत के पदाधिकारी भी उपस्थित हुए। साथ ही कोरोना संकट काल में सफाई कर्मियों ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने जिस समर्पण और सेवा भाव से अपनी जिम्मेदारी पूर्ण की है, वो सराहनीय और अभिनंदन योग्य है। दतिया जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.राजेश गौर, सीएमएचओ डॉ. आरबी कुरेले सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT