Datia News
Datia News Social Media
मध्य प्रदेश

Datia News: आज गृहमंत्री ने संबल योजना के अंतर्गत 30 हितग्राहियों को 70 लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स-

  • प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने स्थानीय निवास दतिया पहुंचे

  • गृहमंत्री ने निवास पर विस क्षेत्र से आए नागरिकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट की

  • आज दतिया में हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि का किया वितरण

दतिया, मध्य प्रदेश। अपने क्षेत्र के लोगों से प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा किसी न किसी तरह से जुड़े रहते हैं। आज फिर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) दतिया शहर पहुंचे, यहां पहुंचकर गृहमंत्री ने दतिया के शक्तिपीठ में माई के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और पुण्य लाभ लिया। माई से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

गृहमंत्री ने नागरिकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से की भेंट

दतिया में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शहर निवास पर विधानसभा क्षेत्र से आए नागरिकों एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं से भेंट की। इस दौरान नागरिकों द्वारा संज्ञान में लाई गई समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया।

आज दतिया में 30 हितग्राहियों को अनुग्रह राशि प्रदान की:

इसके बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने संबल योजना के अंतर्गत आज दतिया में 30 हितग्राहियों को 70 लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की। इस दौरान कहा कि, संबल योजना मध्यप्रदेश के वंचित श्रमिक परिवारों को जीवन में आने वाली हर बाधा से पार लगाने का सार्थक माध्यम सिद्ध हुई है।

जानकारी के लिए बता दें, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा अक्सर दतिया आते रहते हैं, बीते दिनों ही नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री युवा अन्न दूत योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में राशन वितरित करने वाले अन्न दूत रथों को हरी झंडी दिखाई। इन अन्न दूत रथों की मदद से दतिया जिले के ग्रामीण अंचलों में हितग्राहियों को अब घर बैठे राशन मिल सकेगा। इससे पहले गृहमंत्री ने दतिया निवास पर नागरिकों से मेल-मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने यहां प्रीमियर लीग (विभागीय) क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ स्टेडियम ग्राउंड पर किया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT