मध्य प्रदेश न्यूज़
मध्य प्रदेश न्यूज़ Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

रंग लाई मेहनत! चाय बेचने वाले की बेटी बनी फ्लाइंग ऑफिसर,CM ने दी बधाई

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। जीवन में इंसान इच्छाशक्ति और मेहनत से किसी भी मुकाम को हासिल कर सकता है और मजबूत इरादे से ही सफलता मिलती है। ऐसा ही कुछ प्रदेश के एक चायवाले की बेटी ने करके दिखाया है। इस सफलता के शिखर पर पहुंची मध्य प्रदेश के नीमच जिले की आंचल गंगवाल, आइए जानें पूरी खबर...

जानिए क्या है खबर :

बता दें कि प्रदेश के नीमच में एक चाय वाले की बेटी( आंचल गंगवाल) ने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनने में सफलता हासिल की है। बीते शनिवार को एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया के सामने आंचल समेत 123 कैडर को इंडियन एयरफोर्स में कमिशंड किया गया है।

वर्ष 2013 में उत्तराखंड के केदारनाथ में आई भीषण त्रासदी के बाद वायुसेना के कर्मचारी बहादुरी से वहां लोगों की मदद करने में लगे थे, इसे आंचल ने देखा था और तब से ही फ्लाइंग ऑफिसर बनने का सपना देखा था, जो अब साकार हुआ है।
पिता सुरेश गंगवाल ने बताया-

नीमच में चाय बेचने वाले पिता ने बताया-

मेरे पास अपनी बेटी की स्कूल या कॉलेज की फीस भरने के लिए पैसे भी नहीं होते थे। कई बार मैंने लोगों से उधार लेकर उसकी फीस भरी। बेटी का फ्लाइंग ऑफिसर बनना हमारे लिए गर्व की बात है। फ्लाइंग ऑफिसर बनीं आंचल के पिता करीब 25 साल से चाय की दुकान चलाते हैं, उधार लेकर आंचल की फीस भरते थे।

मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट किया-

रौशन थी धरती तुझसे, अब रौशन होगा आसमां भी, दुआओं पर परवाज करो, रौशन कर दो जहां भी। अंधेरों को चीरकर फिर एक बेटी 'आंचल' ने रच दिया है इतिहास ऐसे ही बढ़ती रहें बेटियां, यही तो हैं हम सबका गौरव और अभिमान भी। बेटी आंचल को स्नेह और आशीर्वाद! माता-पिता को बहुत-बहुत बधाई!

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT