सीधी: युवती की मौत पर नहीं मिला शव वाहन
सीधी: युवती की मौत पर नहीं मिला शव वाहन Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

सीधी: युवती की मौत पर नहीं मिला शव वाहन, परिजन ठेले पर लेकर निकले शव

Priyanka Yadav

सीधी, मध्यप्रदेश। संकटकाल के बीच मध्यप्रदेश के सीधी में मानवता को शर्मसार करने वाली वाली घटना सामने आयी है। बता दें कि सीधी जिला अस्पताल में भर्ती एक आदिवासी युवती की मौत हो गई है, युवती की मौत बाद उसके भाई ने अस्पताल प्रबंधन और नगर पालिका से शव वाहन की मांग की, लेकिन वाहन नहीं मिला अंत में हाथ ठेले का प्रबंध कर नदी के किनारे ले गया और शव को प्रवाहित कर दिया।

अमानवता की ऐसी मार :

बता दें कि संकट के बीच मध्यप्रदेश में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वही घटना हुई है। सीधी के जिला अस्पताल में आदिवासी महिला की मौत के बाद शव वाहन नहीं मिला और न ही नगरपालिका की तरफ से दाह संस्कार की व्यवस्था की गई। इस संकट में परेशान होता रहा भाई के पास कफन खरीदने तक के पैसे नहीं थे। अंत में हाथ ठेले पर युवती का भाई शव को रखकर ले गया और नदी में प्रवाहित कर दिया।

कमलनाथ ने इस मामले में सरकार को घेरते हुए कहा कि शिवराज सरकार की अंतिम संस्कार योजना कहां गई? मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना के दोषियों पर तत्काल कार्रवाई हो। परिवार की हरसंभव मदद मिलनी चाहिए।

सीधी ज़िले में एक आदिवासी परिवार की युवती की मृत्यु होने पर परिवार को माँगने पर ना शव वाहन मिला और ना अंतिम संस्कार के लिये आर्थिक मदद। पैसे नहीं होने पर , मजबूरी में परिवार ने शव को ठेले पर ले जाकर नदी में बहा दिया। कहाँ गयी आपकी अंतिम संस्कार की योजना ?
कमलनाथ ने किया ट्वीट-

कमलनाथ ने घेरा सरकार को :

कमलनाथ ने इस मामले में सरकार को घेरते हुए कहा कि शिवराज सरकार की अंतिम संस्कार योजना कहां गई? मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना के दोषियों पर तत्काल कार्रवाई हो। परिवार की हरसंभव मदद मिलनी चाहिए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT