सब इंस्पेक्टर की हुई मौत
सब इंस्पेक्टर की हुई मौत Social Media
मध्य प्रदेश

सब इंस्पेक्टर की हुई मौत, जबलपुर में गाइडलाइन के अनुसार किया अंतिम संस्कार

Author : Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है वहीं बढ़ते मामलों के कारण तेजी से मौत की खबरें सामने आ रही हैं, कोरोना से जारी इस जंग में अब एक और दुखद खबर सामने आई, मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि अब कटनी पुलिस विभाग के सब इंसपेक्टर की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई।

सब-इंस्पेक्टर की कोरोना संक्रमण से मौत

बता दें कि मध्यप्रदेश के कटनी जिले में पदस्थ सब इंस्पेक्टर नरेश पटेल की मौत हो गई है, मिली जानकारी के मुताबिक सब इंस्पेक्टर नरेश पटेल ने 26 अप्रैल 2021 को कोरोना वायरस के संक्रमण से संक्रमित हुए थे, जिसके बाद उन्हें जबलपुर के आगा चौक स्थित मेडिसिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

जबलपुर में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार किया अंतिम संस्कार

बता दें कि सब इंस्पेक्टर नरेश पटेल की मौत की खबर मिलते ही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य पुलिस अधिकारी पहुंच गए और आज परिवार ने कोरोना प्रोटोकाल के तहत जबलपुर पुलिस के सहयोग से कटनी पुलिस विभाग के सब इंसपेक्टर का अंतिम संस्कार किया है।

शहीद स्मारक में पुलिस बल द्वारा स्वर्गीय नरेश पटेल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया :

बताते चले कि वही सब इंसपेक्टर के निधन की सूचना मिलने पर कटनी पुलिस लाइन में स्थित शहीद स्मारक में पुलिस बल द्वारा स्वर्गीय नरेश पटेल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिवंगत आत्मा को पुष्पांजलि अर्पित की गई।

मिली जानकारी के मुताबिक जबलपुर के गोसलपुर थाना अंतर्गत खिन्नी गांव निवासी नरेश पटेल सन 1981 में सिवनी जिले में आरक्षक के पद पर भर्ती हुए थे, जबलपुर में भी आरक्षक और प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ रहे, वर्तमान में वे कटनी जिले में पदस्थ थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT