ऋण माफी से किसान और सहकारी संस्थाएं दोनों मजबूत होंगे: पी.सी.शर्मा
ऋण माफी से किसान और सहकारी संस्थाएं दोनों मजबूत होंगे: पी.सी.शर्मा Social Media
मध्य प्रदेश

ऋण माफी से किसान और सहकारी संस्थाएं दोनों मजबूत होंगे: पी.सी.शर्मा

Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने रीवा में कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में आयोजित विशाल सहकारिता सम्मेलन के शुभारंभ सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि, सरकार के द्वारा ऋण माफी से किसान तथा सहकारी संस्थाएँ दोनों मजबूत होंगी। सहकारी बैंकों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। मुख्यमंत्री कमल नाथ ने पदभार ग्रहण करने के 2 घंटे के भीतर प्रदेश के 55 लाख किसानों का फसल ऋण माफ करने के आदेश पर हस्ताक्षर किये थे।

जनसंपर्क मंत्री शर्मा ने कहा कि रीवा में स्व. श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी ने सहकारिता से जन-जन को जोड़कर सशक्त सहकारिता का निर्माण किया। उन्होंने हर किसान को इससे जोड़ने का सफल प्रयास किया। हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश के किसान मजबूत और समृद्ध होंगे तो पूरा प्रदेश समृद्ध होगा।

सम्मेलन में जनसंपर्क मंत्री ने आगे कहा कि, प्रदेश के कालेजों में 3 हजार पद मंजूर किये गये हैं। मुख्यमंत्री ने एक साल में आम जनता से किये गये 365 वचन पूरे किये हैं। मंत्री शर्मा ने शीघ्र ही राम वन पथ गमन के निर्माण कार्य प्रारंभ होने तथा श्रीलंका में सीता माता के मंदिर निर्माण की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव प्राप्त होने पर रीवा के चिरहुला मंदिर तथा लक्ष्मणबाग मंदिर परिसर के लिए राशि मंजूर कर दी जायेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT