मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की बैठक
मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की बैठक Social Media
मध्य प्रदेश

बैठक में लिया फैसला- MP में ऑफलाइन ही होगी कॉलेज-यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मंत्रालय वल्लभ भवन मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की बैठक (Meeting) की गई। मिली जानकारी के मुताबिक आज उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) के साथ सभी कुलपतियों ने बैठक की, इस बैठक में फैसला लिया गया है कि मध्यप्रदेश में कॉलेज-यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं ऑफलाइन (offline) ही होगी है।

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने किया ट्वीट

बता दें उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने ट्वीट कर कहा कि, आज मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल में मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति ऑनलाइन सम्मिलित हुए साथ में विभाग के अपर मुख्य सचिव शैलेंद्र सिंह, आयुक्त दीपक सिंह एवं उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

स्टूडेंट पॉजिटिव आता है तो 10 दिन बाद शामिल हो सकेगा :

इस बैठक में निर्णय लिया गया कि परीक्षा ऑफलाइन कराने में किसी तरह की परेशानी नहीं है। अगर कोई छात्र कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाया जाता है, तो उसे इसका मेडिकल सर्टिफिकेट (Medical Certificate) देना होगा। जिसके बाद वह 10 दिन बाद परीक्षा में शामिल हो सकेगा। यानी किसी भी स्थिति में कोई भी छात्र पेपर देने से वंचित नहीं रहेगा।

बताते चलें कि, मध्यप्रदेश में कॉलेजों की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड से कराने की मांग के बीच आज सुबह ही गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने स्पष्ट कर दिया था कि सरकार वर्तमान में कॉलेज की परीक्षा ऑफलाइन तरीके से करवाने पर ही विचार कर रही है। नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा था- वर्तमान में कॉलेज की परीक्षा Offline तरीके से करवाने पर सरकार विचार कर रही है। कॉलेजों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए छात्र परीक्षा दे सकते हैं। अगर कोई छात्र-छात्रा कोरोना संक्रमित होता है तो वह स्वस्थ होने के बाद परीक्षा दे सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT