दीपोत्सव मेले का आयोजन मृगनयनी की तरफ से होता है
दीपोत्सव मेले का आयोजन मृगनयनी की तरफ से होता है प्रज्ञा
मध्य प्रदेश

तस्वीरों में देखिए राजधानी भोपाल के "दीपोत्सव मेले" की रौनक

Author : प्रज्ञा, रवीना शशि मिंज

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गौहर महल में दीपोत्सव मेले का आयोजन हुआ। पिछले 15 सालों से अनवरत चल रहे इस मेले का आयोजन 'मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम' कराता है। इस वर्ष ये 11 से 23 अक्टूबर के बीच आयोजित किया गया।

दीपोत्सव मेले में इस बार इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, देवास आदि राज्य के 24 जिलों से कारीगर आए थे। मिट्टी के दीयों से लेकर मूर्तियां, विभिन्न प्रकार के कपड़े, कई तरह के आभूषण, जूट के बैग, लकड़ी से बनी कुर्सियां-मेज़ आदि मेले में उपलब्ध थे।

'मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम' के साथ साझेदारी में 'मृगनयनी' गौहर महल में आयोजित होने वाले विभिन्न मेलों का आयोजन करता है। अगर आप यहां नहीं जा पाएं हैं तो तस्वीरों में इस मेले का लुत्फ उठाइए-

मेले में उपलब्ध थीं कई वस्तुएं
खूबसूरत दीया
मिट्टी के शुभ-लाभ
ब्लॉक प्रिंटिंग से बनी चादरें और तकिए के कवर। कलाकार- सिमरन जी
मिट्टी के नए दीपक
आभूषण
मिट्टी की वस्तुएं
जूट के बैग
म्यूरल पेंटिंग। कलाकार- रूचि शाह
बुरा मत बोलो, बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो...
हाथ की कारीगरी का नायाब नमूना
खरीददारी करते ग्राहक
दिवाली में साज-सज्जा की विभिन्न वस्तुएं
गुजरात के बांदनी कपड़े
लकड़ी की कंघी दिखाते कारीगर
कपड़ों पर की गई खूबसूरत नक्काशी
कागज़ की गुड़िया
भोपाल के मशहूर ज़रदोज़ी के बटुए
मिट्टी और सिरेमिक से बनीं इको फ्रैंडली चीज़ें

दीपोत्सव मेले के बारे में और अधिक जानने और उसके लाइव प्रसारण को देखने के लिए देखिए हमारा फेसबुक लाइव देखिए-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT