भोपाल में धरने पर बैठे अभ्यर्थी
भोपाल में धरने पर बैठे अभ्यर्थी Social Media
मध्य प्रदेश

पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर भोपाल में प्रदर्शन- धरने पर बैठे अभ्यर्थी

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स:

  • पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी का राजधानी भोपाल में प्रदर्शन

  • अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठे अभ्यर्थी

मध्यप्रदेश। पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी प्रदेशभर से आकर राजधानी भोपाल में प्रदर्शन कर रहे हैं। आज भोपाल में अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए अभ्यर्थी धरने पर बैठ गए है, इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

भोपाल में प्रदर्शन:

मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द और जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मोर्चा खोल दिया है। भोपाल में प्रदर्शन के लिए जुटे अभ्यर्थी बोले- वे अब दिल्ली में प्रदर्शन के लिए जुटेंगे।

प्रदेशभर से आए अभ्यर्थी जहांगीबाद इलाके में हुए एकत्र

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेशभर से आए अभ्यर्थी जहांगीबाद इलाके में एकत्र हुए और यहां से रैली की शक्ल में वल्लभ भवन (मंत्रालय) के लिए निकले हैं। प्रर्दशनकारी युवाओं की मांग है कि पटवारी भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया जाए, नियुक्ति प्रक्रिया रद्द हो।

बीते दिनों इंदौर में पटवारी परीक्षा के अभ्यर्थियों ने हंगामा मचाया था। पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की जांच की मांग को लेकर युवाओं ने कलेक्टर ऑफिस के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था प्रदर्शन में पटवारी परीक्षा के अभ्यर्थियों के साथ MPPSC के अभ्यर्थी भी शामिल हुए। कलेक्टोरेट में प्रदर्शन करने से पहले छात्रों ने पैदल मार्च भी निकाला था।

बता दें, पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों के बाद परीक्षा परिणाम को रोक दिया गया था इसकी जांच के लिए सरकार ने आयोग का गठन किया था ऐसे में अब प्रदेश में हो रही पटवारी भर्ती को क्लिन चिट मिली। जिसके बाद पटवारी भर्ती परीक्षा को क्लीन चिट पर सियासी बवाल मचा हुआ, इसे लेकर कांग्रेस ने भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़े की जांच और उसको क्लीन चिट दिए जाने पर सवाल खड़े किए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT