सड़क हादसे में देपालपुर की महिला पटवारी की मौत
सड़क हादसे में देपालपुर की महिला पटवारी की मौत Raj Express
मध्य प्रदेश

इंदौर : सड़क हादसे में देपालपुर की महिला पटवारी की मौत, साथी महिला गंभीर

Pradeep Chauhan

इंदौर, मध्य प्रदेश। भंवरासला चौराहे पर ट्रक ने एक्टिवा सवार महिला पटवारी एवं उनकी साथी को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में पटवारी की मौत हो गई और साथी महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया था उसे सिमरोल में पकड़ लिया गया है। ट्रक जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक देपालपुर में पटवारी के पद पर पदस्थ निर्मला रामगोपाल मालवीय सोमवार को अपनी साथी नूरजहां उर्फ नूरी के साथ एक्टिवा पर सवार होकर भंवरासला चौराहे से गुजर रही थी। उसी दौरान एक ट्रक ने इनको जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में दोनों महिलाएं लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम तत्काल स्पाट पर पहुंची। पटवारी निर्मला मालवीय की मौत हो गई एवं साथी महिला नूरजहां उर्फ नूरी को अरबिंदो हास्पीटल में भर्ती करवाया गया है। उनके दोनों पैर फ्रेक्चर हैं एवं सिर में भी चोट लगी है। टक्कर मारने वाला ट्रक चालक मौके से ट्रक भगाकर ले गया था। पुलिस ने इस ट्रक का नंबर हासिल कर लिया था उसके बाद आसपास के जिलों में भी इसका नंबर वायरलेस पर प्रसारित करवा दिया गया। ट्रक को सिमरोल में पकड़ लिया गया है। उसके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।

सीएसपी निहित उपाध्याय ने बताया कि पटवारी निर्मला मालवीय सर्वहारा नगर में रहती थी। वे देपालपुर में पटवारी के पद पर पदस्थ हैं। सोमवार को वे एक्टिवा पर अपनी साथी के साथ आ रही थी तभी हादसे का शिकार हो गई। उनकी साथी महिला फिलहाल बयान देने की हालत में नहीं है। उनके होश में आने के बाद ही उनका पूरा परिचय मिलेगा। बाणगंगा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT