SDM निशा बांगरे ने दिया इस्तीफा
SDM निशा बांगरे ने दिया इस्तीफा RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

घर के उद्घाटन में जाने से रोका, SDM ने दिया इस्तीफा, कहा- संवैधानिक मूल्यों से समझौता कर पद पर रहना उचित नहीं

gurjeet kaur

Nisha Bangre resigned: मध्यप्रदेश के छतरपुर में डिप्टी कलेक्टर और लवकुश नगर में SDM के पद पर पदस्थ रही निशा बांगरे (Nisha Bangre) ने बड़ा कदम उठाया है। निशा बांगरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अपने इस्तीफे (Resignation) का कारण उन्होंने 'मकान के उद्घाटन कार्यक्रम में' शामिल ना हो पाना बताया है जो वाकई चौकाने वाला है। अपने खत में उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति ना दिये जाने को अपने मौलिक अधिकारों का हनन बताया है। निशा बांगरे के पिता शिक्षा विभाग में कार्यरत है। इस्तीफे के बाद चुनाव को लेकर भी सवाल किये गए कि क्या वो चुनाव लड़ने वाली हैं तो उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर अभी इनकार कर दिया है।

"अनुमति न देने से मेरी धार्मिक भावनाओं को अपूर्णनीय क्षति पहुँची"

निशा बांगरे ने विभाग को खत लिख कर इस्तीफा दिया है अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा कि, 'मेरे स्वयं के मकान के उद्घाटन / शुभारंभ कार्यक्रम में विभाग द्वारा मेरे उपस्थित न होने देने के विषयान्तर्गत पत्र से मैं हृदय की गहराई से अत्यधिक आहात हूँ। उक्त कार्यक्रम मे विश्व शांतिदूत "तथागत बुद्ध" की अस्थियों के भी दर्शनलाभ करने की अनुमति न देने से मेरी धार्मिक भावनाओं को अपूर्णनीय क्षति पहुँची है।'

"संवैधानिक मूल्यों से समझौता करके अपने पद पर बने रहना उचित नहीं"

इसके अलावा निशा बांगरे ने विभाग द्वारा कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति न देने को मौलिक अधिकार का हनन भी बताया। उन्होंने इस्तीफे में आगे लिखा कि, "मै अपने मौलिक अधिकार, धार्मिक आस्था एवं संवैधानिक मूल्यों से समझौता करके अपने डिप्टी कलेक्टर के पद पर बने रहना उचित नहीं समझती हूँ। इसीलिए में अपने डिप्टी कलेक्टर पद से आज दिनांक 22/06/ 23 को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देती हूँ |"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT