तलाकशुदा पति का इनकमटेक्स आईडी पासवर्ड रिसेट
तलाकशुदा पति का इनकमटेक्स आईडी पासवर्ड रिसेट सांकेतिक चित्र
मध्य प्रदेश

इंदौर : तलाकशुदा पति को नहीं देना चाहती थी भरणपोषण के 10 हजार

राज एक्सप्रेस

इंदौर, मध्य प्रदेश। तलाकशुदा पति को भरणपोषण के लिए दस हजार रुपए प्रतिमाह देने का कोर्ट ने आदेश दिया। बैंक की ट्रेड फायनेंस मैनेजर तृप्ति अग्रवाल ने इससे बचने के लिए इनकम टेक्स की डिटेल निकालने के लिए अपने ही तलाकशुदा पति का इन्कम टैक्स आइडी का पासवर्ड रीसेट किया । उसे शक था कि उसका तलाकशुदा पति अच्छा कमाता है और उसे 10 हजार के भरणपोषण की जरुरत नहीं है। पासवर्ड रीसेट में उसकी चचेरी बहन और जीजा ने पूरा साथ दिया। चचेरी बहन और जीजा दोनो ही चार्टड अकाउंटेंट हैं। तलाक शुदा पति ने इस मामले की शिकायत स्टेट सायबर सेल को की,सेल ने जांच के बाद इसका खुलासा कर दिया।

स्टेट सायबर सेल एसपी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि 10 जुलाई 2018 को आवेदक अनूप अग्रवाल पिता श्री रघुवीर अग्रवाल निवासी- 63 शुभ सम्पदा कालोनी निपानिया इन्दौर के द्वारा इन्कम टैक्स आइडी रीसेट करने के प्रयास करने के संबंध में शिकायत दर्ज की गई। शिकायत की जांच पर धारा 419, 420 भादवि एवं 43 ए, 66 डी, 84 सी आइटी एक्ट का केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान फरियादी द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों के आधार पर इन्कम टैक्स आइडी की जानकारी हेतु इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट एवं संदिग्ध मेल आइडी की जानकारी गूगल से प्राप्त कर संदिग्ध आइपी डिटेल एवं संदिग्ध मोबाइल नम्बरों की जानकारी के आधार एवं तकनीकी विश्लेषण करने पर ज्ञात हुआ कि तृप्ति अग्रवाल जो कि फरियादी की तलाकशुदा पत्नी है उसी ने अपनी चचेरी बहन एवं उसके पति जो दोनों चार्टड अकाउण्टेण्ट हैं, के कहने पर पहले स्वयं ने अपनी मेल आइडी एवं मोबाइल नम्बर का उपयोग कर एवं फरियादी के बैंक के अकाउण्ट नम्बर के माध्यम से अपने पति का इन्कम टैक्स लाग इन आइडी का पासवर्ड रीसेट करने की कोशिश की थी। प्रथम दिवस पासवर्ड रीसेट नहीं हो पाये, तब आरोपिया तृप्ति अग्रवाल ने अपनी चचेरी बहन को बताया, तब आरोपिया की चचेरी बहन ने उसके कहने पर अपने मोबाइल नम्बर एवं अपनी मेल आइडी का उपयोग कर फरियादी के इन्कम टैक्स आइडी के पासवर्ड रीसेट कर दिया।

उक्त प्रकरण की विवेचना में इंस्पेक्टर अम्बरीश मिश्रा, महिला सूबेदार(अ) दिव्या जैन, रामप्रकाश बाजपेई, रमेश भिडे, विनिता त्रिपाठी, विजय बडोदकर एवं दिनेश सौराष्ठ की सराहनीय भूमिका रही। सेल महिला के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT