शिवराज सरकार की बढ़ी टेंशन
शिवराज सरकार की बढ़ी टेंशन Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

BJP में कौन है, जो उमा भारती के सवालों के जवाब देगा : दिग्गी

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे को उज्जैन से गिरफ्तार किया जाना और एनकाउंटर मे मारा जाने पर मध्यप्रदेश में कई सवालों को खड़ा करता है, एनकाउंटर पर लगातार राजनीतिक दलों द्वारा सवाल उठाये जा रहे हैं। बता दें कि विकास दुबे एनकाउंटर पर दिग्विजय ने उमा भारती के सवालों पर मिलाए सुर और मध्यप्रदेश सरकार से पूछा ये सवाल के जबाव।

उमा के सवालों का दिग्गी ने किया समर्थन :

बता दें कि मध्यप्रदेश में एनकाउंटर पर सियासत जारी है प्रदेश में कांग्रेस-भाजपा नेता एक दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इस बीच दिग्विजय सिंह ने कहा कि उमा भारती के सवालों ने शिवराज सरकार की टेंशन बढ़ा दी। उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के मामले में विकास दुबे की उज्जैन में एंट्री को लेकर उमा भारती ने जो सवाल किए थे उनका दिग्विजय सिंह ने समर्थन किया है।

ये है 3 सवालों को बताया रहस्य :

उमा भारती ने ट्वीट किया कि अभी तीन बातें रहस्य की परत में हैं। ईमानदार डीएसपी समेत 8 पुलिस वालों की निर्मम हत्या करने वाला राक्षस विकास दुबे को मारा गया विकास दुबे की गिरफ्तारी के समय लिखा था- अब तीन बातें रहस्य की परत में हैं, (1)वह उज्जैन कैसे पहुंचा? (2) वह महाकाल परिसर में कितनी देर रहा? (3) उसका चेहरा टीवी पर इतना दिखा कि उसे कोई भी पहचान लेता तो उसको पहचाने जाने में इतना समय कैसे लगा?

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके कहा-

उमा भारती ने किए 3 सवाल, शिवराज सरकार की बढ़ी टेंशन उमा जी ने सवाल तो सही पूछे लेकिन भाजपा में कोई है जो उनके सवालों का जवाब देगा? मुझे नहीं लगता।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT