नरसिंहपुर में जारी है प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाईयों का वितरण
नरसिंहपुर में जारी है प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाईयों का वितरण Social Media
मध्य प्रदेश

नरसिंहपुर में जारी है प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाईयों का वितरण

Author : Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश का कोरोना वायरस से मुक्त जिला नरसिंहपुर में लगातार कोरोना वायरस से बचाव के लिये जिला प्रशासन कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा बताया गया कि, कोविड- 19 के संक्रमण से बचाव, नियंत्रण और रोकथाम के लिए लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना और विशेष सावधानी बरतना जरूरी है। इस दिशा में जिले का आयुष विभाग लगातार कार्य कर रहा है।

आयुष विभाग द्वारा लोगों को इम्युनिटी बूस्टिंग/ प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाईयां और हर्बल काढ़ा का वितरण शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में किया जा रहा है। इस बारे में सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव ने सरपंचों और ग्राम पंचायत सचिवों से जानकारी ली। बता दें कि जिला आयुष अधिकारी डॉ. सुरत्‍ना सिंह चौहान 55 टीमों के साथ ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लगातार कार्य कर रही हैं। आयुष दवाईयों और हर्बल काढ़े का वितरण जिले के 75 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र में किया जा चुका है।

इस बैठक में बताया गया कि शहरी क्षेत्र में प्रतिदिन 7 से 8 हजार लोगों को इनका वितरण किया जा रहा है। आयुष विभाग द्वारा सरपंचों को हर्बल काढ़ा बनाने और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियां बरतने के बारे में जानकारी दी जा रही है। चांवरपाठा ब्लाक में भी पंचायत सदस्यों के सहयोग से टीम बनाकर काम किया जा रहा है। लोगों को बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानियां बरतें और हर्बल काढ़े का उपयोग करें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT