यातायात व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों को लेकर संभागायुक्त व आईजी ने ली बैठक
यातायात व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों को लेकर संभागायुक्त व आईजी ने ली बैठक Raj Express
मध्य प्रदेश

यातायात व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों को लेकर संभागायुक्त व आईजी ने ली बैठक

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना एवं आईजी अविनाश शर्मा की उपस्थिति में हुई। बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था, हॉकर्स जोन के उपयोग के साथ-साथ महाराज बाड़े को पेडेस्ट्रियल जोन बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण चर्चा की गई। बैठक में डीआईजी सचिन अतुलकर, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन, सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती जयति सिंह, एडिशनल एसपी सतेन्द्र सिंह एवं पंकज पाण्डेय सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

संभागायुक्त आशीष सक्सेना ने बैठक में कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम का अमला संयुक्त रूप से कार्य करें। शहर में स्थापित हॉकर्स जोन का बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जाए। शहर की प्रमुख सड़कों पर लगने वाले ठेलों को हॉकर्स जोन में लगाने की व्यवस्था की जाए। मुरैना एवं भिण्ड से आने वाली बसों के लिए आईएसबीटी स्थल पर बस स्टेण्ड अस्थायी रूप से प्रारंभ करने की कार्रवाई की जाए। वीडियो कोच बसों के लिए झांसी रोड स्थित बस स्टेण्ड के समीप बनाए गए वीडियोकोच बस स्टेण्ड का उपयोग शीघ्र प्रारंभ किया जाए।

आईजी अविनाश शर्मा ने बैठक में कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की जवाबदारी जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व नगर निगम की है। तीनों विभाग मिलकर व्यवस्था को और बेहतर बनाएं। जिनके ई-चालान किए गए हैं उनसे राशि भी वसूली जाए। इसके लिये सभी को नोटिस जारी हों। बैठक में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शहर की यातायात व्यवस्था के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि सांसद की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय यातायात समिति में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, जिनका पालन तत्परता से कराया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने भी पुलिस विभाग की ओर से यातायात प्रबंधन के लिए किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण बैठक में जो दिशा-निर्देश दिए गए हैं उनका तत्परता से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय :

  • हॉकर्स जोन में ठेले वालों को शिफ्ट कराने की कार्रवाई की जाए।

  • जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर यातयात प्रबंधन के संबंध में निर्णय किए जाएं।

  • महाराज बाड़े को कुछ समय के लिए पेडेस्ट्रियल जोन बनाने का कार्य हो।

  • मुरैना एवं भिण्ड से आने वाली बसों के लिए आईएसबीटी पर अस्थायी बस स्टेण्ड प्रारंभ हो।

  • सिटी बस सेवा के बेहतर संचालन के लिए पुलिस और प्रशासन सहयोग कर बसों के संचालन में आ रही कठिनाई दूर करें।

  • मल्टी लेवल पार्किंग में व्यापारी अपने वाहन खड़े करें।

  • मल्टी लेवल पार्किंग के बाहर अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों को उठाने की कार्रवाई की जाए।

  • मोतीमहल से बनाए गए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग प्रारंभ करने की कार्रवाई की जाए।

  • यातायात में बाधक रोटरी एवं विद्युत पोल हटाने का कार्य भी तत्परता से किया जाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT