दिव्यांग जन होंगे लाभान्वित
दिव्यांग जन होंगे लाभान्वित Shashikant Kushwaha
मध्य प्रदेश

एलिम्को के साथ हुए एमओयू से 1650 दिव्यांग जन होंगे लाभान्वित

Author : Shashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत आस-पास के जरूरतमंद लोगों के कल्याण एवं समन्वित विकास के प्रति समर्पित भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने एक सराहनीय प्रयास किया है। शनिवार को कंपनी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में एनसीएल ने भारत सरकार के एक अन्य उपक्रम भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के साथ एक एमओयू साइन किया जिसके तहत दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) बतौर मुख्य अतिथि एवं निदेशक(तकनीकी/संचालन) व निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्यालय के महाप्रबंधकगण, सीएसआर टीम व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। 2.52 करोड़ मूल्य राशि के इस एमओयू पर एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय से डॉक्टर व एनसीएल चिकित्सा प्रमुख श्री एस. के. भोवाल व एलिम्को से श्री बी. के. गुप्ता ने हस्ताक्षर किए, जिसके तहत दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण ट्राई साइकिल, बैटरी संचालित ट्राई साइकिल, क्रच, व्हील चेयर, ब्लाइंड स्टिक, वाकिंग स्टिक, कैलीपर आदि उपकरण एवं कृत्रिम अंग वितरित किए जाएंगे।

इस कार्यक्रम से सतना जिले के लगभग 1650 दिव्यांगजनों को लाभ पहुंचेगा। एलिम्को और एक डॉक्टरों की टीम लोगों की जांच कर उन्हें कार्यक्रम से लाभान्वित होने के लिए चिन्हित करेगी। गौरतलब है कि, एनसीएल इससे पहले सिंगरौली व सोनभद्र जिले के दिव्यांगों के लिए एलिम्को के साथ एक अन्य समझौता कर चुका है जिसमें 50 लाख रुपए के कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। पिछले वर्षों में भी एनसीएल दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित कर चुका है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT