चिंता न करें मम्मी से कहना कि मामा आए थे हालचाल जानने : CM शिवराज
चिंता न करें मम्मी से कहना कि मामा आए थे हालचाल जानने : CM शिवराज Social Media
मध्य प्रदेश

चिंता न करें मम्मी से कहना कि मामा आए थे हालचाल जानने : CM शिवराज

Author : Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सोशल डिस्टेंसिंग के तय कायदों का इस्तेमाल करते हुए भोपाल के भेल क्षेत्र और पुराने भोपाल के कुछ स्थानों पर पहुँचे और लॉक डाउन में आम आदमी को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने सबसे पहले भेल क्षेत्र में त्रिवेणी वूमेन हॉस्टल पहुँचकर वहाँ रह रही कामकाजी महिलाओं से मिले। महिलाओं ने बताया कि उन्हें आवश्यक सामग्री प्राप्त हो रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि - आप बिल्कुल चिंतित न हों, जीवन के लिए आवश्यक खान-पान की वस्तुएं और अन्य सामग्री आपको सहज उपलब्ध रहेंगी। आप सभी सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य पालन करें। सामाजिक दूरी रखने से यह समस्या आसानी से हल होगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हम निश्चित ही यह जंग जीतेंगे। सीएम चौहान से सहज संवाद के बाद कामकाजी महिलाएं काफी आश्वस्त नजर आईं।

मुख्यमंत्री ने डाटर्स नेस्ट गर्ल्स हॉस्टल एम.पी. नगर जोन-2 जाकर वहाँ रह रही छात्राओं से बात की और वहाँ उपलब्ध सुविधाओं तथा आवश्यक सामग्री की आपूर्ति की व्यवस्था जानी। सीएम चौहान ने एक अभिभावक की तरह छात्राओं से आत्मीयतापूर्वक पूछा कि, मम्मी से बात करती रहती हो न, चिंता न करें मम्मी से कहना कि मामा आए थे हालचाल जानने। घर में फोन करके बता देना मम्मी पापा से कि चिंता ना करें, यहाँ मामा हैं, जो हमारी चिंता कर रहे हैं। छात्राओं ने कहा कि आपके आने से अब हमें कोई चिंता नहीं है।

मुख्यमंत्री ने मास्क और सेनिटाईजर के उपयोग एवं उपलब्धता की भी जानकारी ली। श्री चौहान ने छात्राओं से कोरोना के कारण आ रही समस्याओं के बारे में जाना और इससे निपटने के लिए संबंधित अधिकारी को तत्काल निर्देश दिए। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कुछ दिन की समस्या है। हम मिलकर लड़ेंगे और कोरोना को परास्त भी करेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT