डबल इंजिन सरकारें दे रहीं नए ग्वालियर को आकार : ज्योतिरादित्य सिंधिया
डबल इंजिन सरकारें दे रहीं नए ग्वालियर को आकार : ज्योतिरादित्य सिंधिया Social Media
मध्य प्रदेश

डबल इंजिन सरकारें दे रहीं नए ग्वालियर को आकार : ज्योतिरादित्य सिंधिया

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। अंचल के तीन दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार शाम ग्वालियर आए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विमानतल से बाहर आते ही सबसे पहले केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी को धन्यवाद दिया। मीडिया से चर्चा करते हुए सिंधिया ने कांग्रेस के शहीदों के राजनीतिक दुरुपयोग के सवाल पर कहा कि जनता सब देख रही है कि कौन रक्षा और विकास कर रहा है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधया शुक्रवार शाम अंचल के तीन दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए। राजमाता विजया राजे सिंधिया विमानतल पर उतरे तो समर्थको ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, रमेश अग्रवाल, मोहन सिंह राठोर, प्रमोद शर्मा, सत्येन्द्र धाकड़ सहित भाजपा जिलाध्यक्ष ने सिंधिया का स्वागत किया। विमानतल पर सिंधिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए सबसे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को ग्वालियर के नागरिकों की तरफ से हार्दिक धन्यवाद दिया। सिंधिया ने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गड़करी ने ग्वालियर के विकास में मील का पत्थर सिद्ध होने जा रही स्वर्णरेखा एलिवेटेड 4-लेन रोड़ परियोजना को मंजूरी देकर हम सब को बेहद खुशी दी है। इसके अलावा अंचल के लिए जरूरी सड़क परियोजनाए मंजूरी दे कर ग्वालियर के विकास को महत्वपूर्ण दिशा दी है।

डबल-इंजिन सरकारें दे रहीं नए ग्वालियर को आकार :

सिंधिया ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में शिवराज सिंह की डबल इंजिन सरकारें एक नए ग्वालियर को उभारने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने संवाद माध्यमों को भी राजनीतिक एजेंडों से इतर विकास संबंधी सोच को विकसित करने का अनुरोध किया।

देश जानता है कि कौन क्या कर रहा है :

सिंधिया से जब यह सवाल किया गया कि कांग्रेस सीएसडी विपिन रावत की शहादत का उत्तरांचल में इस्तेमाल कर रही है? प्रत्युत्तर में सिंधिया ने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि जनता जानती है कि कौन रक्षा और विकास के लिए काम कर रहा है और कौन राजनीति। विमानतल के बाद सिंधिया मालनपुर पहुंचे जहां वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेन्द्र शर्मा सरपंच के पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया ओर उसके बाद वह सीधे दंदरौआ धाम मंदिर पहुंच हनुमानजी के दर्शन किए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT