Dr. Govind Singh Statement
Dr. Govind Singh Statement Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल: RSS के नाम को लेकर सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह का बड़ा बयान

Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। मध्य प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने आज अर्थात 12 अक्‍टूबर को अपना बयान (Dr. Govind Singh Statement) पेश किया है, जिसमें उन्‍होंने एक के बाद एक हड़ताल पर जा रहे सरकारी और संविदा कर्मियों की हड़ताल व RSS के नाम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की।

क्‍या बोले कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह :

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एक षड्यंत्रकारी संगठन है। इसमें बच्चों को बचपन से झूठ बोलना सिखाया जाता है, इसका नाम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नहीं राष्ट्रीय षड्यंत्रकारी संगठन होना चाहिए।
डॉ. गोविंद सिंह, सहकारिता मंत्री

जानिए ऐसा क्‍यों बोले सहकारिता मंत्री :

दरअसल, बात ये है कि, अभी बीते गुरूवार को मध्‍यप्रदेश के भिंड जिले में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगमन के समर्थन में भाजपा के एक स्थानीय नेता द्वारा स्वागत पोस्टर लगवाए गए थे और ये पोस्टर गोविंद सिंह के गृह जिले में लगे हुए थे, तो इस पर उन्‍होंने अपनी प्रतिक्रिया देेेेते हुए कहा- ''भिंड में सिंधिया के लिए पोस्टर लगना भाजपा का षड्यंत्र था। भाजपा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ही राजनीतिक पार्टी है। वहां बचपन से झूठ बोलो और षड्यंत्र फैलाओ की ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए इसका असली नाम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नहीं राष्ट्रीय षड्यंत्रकारी संगठन होना चाहिए।''

कर्मचारियों केे हड़ताल पर बोलेे मंत्री :

प्रदेश में लगातार एक के बाद एक सरकारी और संविदा कर्मी हड़ताल पर जा रहे हैं, इस पर उन्‍होंने कहा कि, ''प्रजातंत्र में हड़ताल करने का अधिकार सभी को है, वादा किया था पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। सरकार 05 साल के लिए बनी है, यह वादा नहींं था कि, 5 महीने में सब मांगे पूरी कर देंगे। किस हाल में प्रदेश हमें मिला है, यह सब जानते हैं। आज अगर सबकी मांगे मान लेंगे, तो फिर प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था ठप्प हो जाएगी। हम निवेदन करते है, धैर्य रखें सरकार वादा पूरा करेगी।''

दो नगर निगम के प्रस्ताव पर बोले डॉ गोविंद सिंह :

इस दौरान मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने भोपाल में दो नगर निगम के प्रस्ताव पर कहा कि, ''बीजेपी का काम विरोध करना है और वे अच्छे काम का विरोध करते हैं, यह चाहते है चित भी इनकी हो और पट्ट भी इनकी, लेकिन सरकार को इससे फर्क नही पड़ता हम अपना काम करेंगे।''

जब पार्लियामेंट विधानसभा के चुनाव ऐसे हो, तो निगम चुनाव ऐसे होने में क्या विरोध, साम्प्रदायिकता सबसे ज्यादा बीजेपी ही बढ़ाती है, बीजेपी ही देश को बांटती है एवं देश के टुकड़े करना चाहती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT