Narottam Mishra ने कोरोना को लेकर दिया बयान
Narottam Mishra ने कोरोना को लेकर दिया बयान Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

MP में कोरोना की स्थिति में तेजी से सुधार, मिले सिर्फ 32 नए केस: डॉ.मिश्रा

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में गिरावट का सिलसिला जारी है, इस बीच आज मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का बयान सामने आया है, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना को लेकर दिया बयान, कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति तेजी से नियंत्रण में है, मध्यप्रदेश में निरंतर सुधार हो रहा है।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट-

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार है। पिछले 24 घंटे में 39 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि नए केस सिर्फ 32 आए हैं। संक्रमण दर घटकर 0.04% और रिकवरी रेट 98.75% है। प्रदेश में कोरोना के रोजाना 70 हजार के आसपास टेस्ट हो रहे हैं।

संक्रमण दर घटकर 0.04 प्रतिशत: मिश्रा

देश में कोरोना संकटकाल के बीच मध्यप्रदेश से हर दिन राहत की खबर सामने आ रही हैं, मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार हर दिन धीमी हो रही है, मध्यप्रदेश में मरीजों की संख्या में लगातार आ रही कमी के कारण संक्रमण दर घटकर 0.04 प्रतिशत पर आ गया है।

MP में अब तक 2,16,02,088 लोगाें को लग चुकी है वैक्सीन

कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होने के साथ लोगों में अब टीकाकरण को लेकर उत्‍साह बढ़ रहा है, मध्य प्रदेश में अब तक 2,16,02,088 लोगाें को वैक्सीन लग चुकी है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि हमारा लक्ष्य है कि अक्टूबर तक अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगा सकें ताकि तीसरी लहर आए भी तो कम से कम से असर हो।

बता दें कि जहां महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर का संक्रमण काबू में आता जा रहा है, वहीं अब इन लहरों से भी ज्‍यादा खतरनाक कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की चिंता सताने लगी है, बता दें कि संक्रमण की तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने का ज्यादा खतरा है, इसलिए मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर से बचने की तैयारियां तेजी से चल रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT