मध्यप्रदेश गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा
मध्यप्रदेश गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा Social Media
मध्य प्रदेश

लोकायुक्त जैसी स्वतंत्र संस्था पर कमलनाथ की टिप्पणी बेहद आपत्तिजनक है: डॉ. मिश्रा

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज पृथ्वीपुर में आयोजित जनसभा में कमलनाथ ने लोकायुक्त को नकली कहा है, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम असली लोकायुक्त बनाएंगे। कमलनाथ के इस बयान पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने पटलवार करते हुए कही ये बात।

कमलनाथ के बयान पर नरोत्तम मिश्रा का पलटवार :

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। कमलनाथ के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने उनके इस बयान को बेहद आपत्तिजनक बताया है।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :

एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि संसदीय प्रक्रिया से विधिक रूप से स्थापित लोकायुक्त जैसी स्वतंत्र संस्था पर कमलनाथ की इस तरह की टिप्पणी बेहद आपत्तिजनक है। मुझे हैरत तो इस बात की है कि लोगों की उम्र से अपने संसदीय अनुभव की तुलना आखिरकार कमलनाथ जी किस ज्ञान के आधार पर करते हैं!

बताते चलें कि, कमलनाथ रविवार को पृथ्वीपुर के दौरे पर हैं। वही कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए लेकिन आरोप लगाते लगाते हुए सीधे लोकायुक्त पर ही बरस बैठे। कमलनाथ ने प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा करते हुए लोकायुक्त को नकली बता दिया जिसकी कमान सरकार के हाथ में है।

जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कही ये बात

कमलनाथ ने पृथ्वीपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए में कहा- हमारे बुंदेलखंड की इतनी बड़ी योजनाएं थीं, कहां गया यह रुपए, कोई बता सकता है। कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम एक असली लोकायुक्त बनाएंगे, यह नकली लोकायुक्त नहीं। इसका चयन हमारे देश के प्रसिद्ध डॉक्टर, वकील, शिक्षक करेंगे। सरकार नहीं करेगी। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम एक असली लोकायुक्त बनाएंगे: कमलनाथ

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT