डॉ. मिश्रा का बयान
डॉ. मिश्रा का बयान Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

डॉ. मिश्रा का बयान- ऑनलाइन बिजनेस कंपनियों को लेकर ‌MP सरकार बनाएगी गाइडलाइन

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का आज फिर बड़ा बयान सामने आया है। बता दें कि बीते दिन मध्यप्रदेश में बहुत बड़ी मात्रा में गांजा पकड़े जाने के बाद अब सरकार बड़ी तैयारी में है। इस बात की जानकारी मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने दी है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ऑनलाइन कंपनियों के लिए बनेगी गाइडलाइन।

नरोत्तम मिश्रा का बयान-

एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- "ऑनलाइन बिजनेस कंपनियों को लेकर ‌प्रदेश सरकार गाइडलाइन बनाएगी। मध्यप्रदेश पुलिस ने अमेजन से गांजा सप्लाई के बड़े मामले का भंडाफोड़‌ किया है। कंपनी के अधिकारी केस में सहयोग नहीं कर रहे‌ है। कंपनी के MD और CEO से अनुरोध है कि जांच में सहयोग करें वरना उन पर भी कार्रवाई करेंगे।"

हबीबगंज थाने का नाम बदलेगा :

हबीबगंज रेलवे स्टेशन के नाम बदलने के बाद अब जल्द हबीबगंज थाने का भी नाम बदला जा सकता है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के बाद अब हबीबगंज थाने का नाम बदलने को लेकर एक प्रस्ताव आया है, सरकार थाने का नाम बदलने के प्रस्ताव पर विचार करेगी।

गृहमंत्री ने यह भी कहा कि कॉमेडियन वीरदास को मप्र में कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी। नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि कॉमेडियन वीरदास जैसे विदूषक लोग दुनिया में भारत को बदनाम करने की कोशिश करते हैं और देश विरोधी मानसिकता वाली कांग्रेस और उसके नेता इनका समर्थन करते हैं। वीर दास जब तक अपने बयान के लिए आधिकारिक खेद नहीं जताते तब तक मध्यप्रदेश में उनके‌ कार्यक्रम नहीं होने दिए जाएंगे।

MP में कोरोना संक्रमण की दर मात्र 0.01 फीसदी बची है: मिश्रा

कोरोना को लेकर भी नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर मात्र 0.01 फीसदी बची है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7 नए केस मिले हैं। वर्तमान में मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 79 और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT